भारत के ऑपरेशन सिंदूर में परास्त होने के बाद पाकिस्तान नीच हरकर पर उतर आया है. सैन्य ताकत जब भारतीय सेना के सामने न चली तो गैस बंद करना, अखबार बंद करना, पानी बंद कर देने वाली जैसी वाली घटिया करतूत कर रहा है पाकिस्तान. इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों का बिजली-पानी बंद करके पाकिस्तान बदला ले रहा है.
पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों की निगरानी, पानी और गैस रोकने की कोशिश
पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग और भारतीय राजनयिकों के आवासों में समाचार पत्रों की डिलीवरी रोक दी है. पाइपलाइन वाली गैस की सप्लाई बंद कर दी गई है. राजनयिकों और उनके परिवार के लोगों को बाजार से महंगे दामों में गैस खरीदनी पड़ रही है, वहीं दुकानदार भी राजनयिकों को सही समय पर गैस सप्लाई नहीं कर रहे. पानी सप्लाई करने वाले और अखबार देने वाले वेंडर्स भी राजनयिकों और दूतावास के कर्मचारियों को पानी और अखबार देने से मना कर चुके हैं.
विएना संधि का उल्लंघन कर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान की ये हरकत वियना कन्वेंशन का घोर उल्लंघन है, जो दूतावासों के सुचारू संचालन और उनके कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान की गारंटी देता है.
इससे पहले साल 2019 में भी पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों को इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
जवाबी कार्रवाई में भारत ने नई दिल्ली में तैनात पाकिस्तानी राजनयिकों को समाचार पत्रों की आपूर्ति बंद कर दी है.
असीम मुनीर का बयान तोड़ मरोड़कर पेश किया गया: पाकिस्तान
फ्लोरिडा में असीम मुनीर की न्यूक्लियर धमकी और मिसाइल धमकी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने मुंहतोड़ जवाब दिया तो पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है. पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा की गई अपरिपक्व टिप्पणियों का पुरजोर खंडन करता है. तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है.
अरे पाकिस्तान…पूरी दुनिया ने सुनी है मुनीर ने क्या कहा. अब तो पाकिस्तान के अधिकारी भी सवाल खड़े कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मुनीर को तो उसके बयान के आधे घंटे में ही अमेरिका से निकाल बाहर करना चाहिए था.
100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली वाली कहावत पाकिस्तान पर फिट बैठती है, क्योंकि आतंकियों को पनाह देने, आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाला पाकिस्तान खुद को पीड़ित दिखाने की कोशिश कर रहा है. सच्चाई ये है कि अमेरिका के बल पर कूद रहा पाकिस्तान पूरी दुनिया में बेनकाब हो चुका है.