आतंकिस्तान पर कोई यकीन नहीं करता इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी की लंदन में भयंकर तलाशी ली गई है.
एजेंसियों ने मोहसिन नकवी की गाड़ी को कोने-कोने से छान मारा और फिर एंट्री दी गई. इस बेइज्जती का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नकवी गाड़ी में बैठे हुए हैं और लंदन की सुरक्षा एजेंसी गाड़ी की जांच कर रही है.
लंदन में पाकिस्तान के गृहमंत्री की पुलिस तलाशी की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद पाकिस्तान को ट्रोल किया जा रहा है. जिसमें पाकिस्तान की गजब बेइज्जती का मजाक उड़ाया जा रहा है.
पाकिस्तान के गृहमंत्री की गाड़ी में की गई विस्फोटक, ड्रग्स, संदिग्ध सामान की जांच
लंदन से आए एक वीडियो ने सनसनी फैला दी है. वीडियो ब्रिटिश फॉरेन ऑफिस के बाहर का है. इस वीडियो में खास बात ये ही कि पुलिस ने दफ्तर में प्रवेश के दौरान पाकिस्तानी गृहमंत्री मोहसिन नकवी की गाड़ी को रोक लिया. ब्रिटिश फॉरेन ऑफिस के बाहर पुलिस ने उनकी कार का बोनट और ट्रंक खोलकर जांच की, जबकि नकवी उसी कार में बैठे हुए थे.
पुलिस ने कार का ट्रंक तक खोलकर देखा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसमें कोई प्रतिबंधित सामान-जैसे ड्रग्स या विस्फोटक न हो.
दावा किया जा रहा है कि मोहसिन नकवी लंदन में पाकिस्तान में वांटेड के प्रत्यर्पण को लेकर बातचीत करने पहुंचे थे, जिनमें शहजाद अकबर और आदिल राजा जैसे नाम शामिल बताए जाते हैं. इन लोगों पर पाकिस्तान में गंभीर अपराधों, भ्रष्टाचार और सुरक्षा से जुड़े मामलों में शामिल होने के आरोप हैं.
पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय छवि को लेकर उठे सवाल
अमूमन ब्रिटिश फॉरेन ऑफिस में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहती है. लेकिन सवाल है कि जब ये पता है कि गाड़ी में एक बड़े ओहदे का शख्स बैठा है, बावजूद इसके जांच की गई. वो भी कोने-कोने की. इन दावों ने पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि और उसकी कूटनीतिक स्थिति को लेकर मजाक उड़ाया जा रहा है, पाकिस्तान के एक्सपर्ट भी ये कह रहे हैं कि अगर ऐसा हुआ है तो दुनिया के सामने पाकिस्तान की विदेश नीति को अपमान सहना पड़ रहा है.
इससे पहले इसी साल मार्च में तुर्कमेनिस्तान में नियुक्त पाकिस्तान के राजदूत अहसान वगान की अमेरिका में बेइज्जती हुई थी. वगान को अमेरिका में घुसने से रोक दिया गया था और एयरपोर्ट से वापस भेजा गया था.
हर मंच पर बेइज्जत होता है मोहसिन नकवी
पाकिस्तान का गृहमंत्री मोहसिन नकवी वही शख्स जिसेस टीम इंडिया ने नहीं ली थी ट्रॉफी. नकवी फरवरी 2024 से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन है.
सितंबर में भारत ने जब पाकिस्तान को हरा कर एशिया कप पर कब्जा किया, तो भारत ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था. इस बात से नकवी इतना चिढ़ गए थे कि वह ट्रॉफी ही अपने साथ ले गए. अपने रूम में ट्रॉफी ले जाने पर नकवी
का खूब मजाक उड़ा था.

