Breaking News Geopolitics Middle East War

फिलिस्तीन चाहे हमास से आजादी, ट्रंप का प्लान कर गया काम

गाजा में जिस हमास के आतंकियों को फिलिस्तीनी लोगों ने पाला पोसा, पनाह दी, इजरायल से छिपाया. जिस हमास आतंकियों के कहने पर बंधकों को अपने घरों में कैद करके रखा, बंधकों के शवों तक को सीक्रेट रखा, अब उसी हमास के खिलाफ गाजा में उठ रही है उग्र आवाज.

आम लोगों की मदद से खाना-पीना करने वाले हमास के खिलाफ इतिहास में पहली बार हो रहा है स्थानीय लोगों का प्रदर्शन. हमास से तंग आ चुके हैं गाजापट्टी के लोग, घर तो तबाह हो ही चुका है, हर रोज इजरायली संकट भी मंडरा रहा है. ऐसे में हजारों की संख्या में हमास से त्रस्त गाजा के लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया है. उत्तरी गाजा में पूरी तरह से नष्ट हो चुके एक कस्बे में हजारों फिलिस्तीनी लोगों ने हमास के खिलाफ जुलूस निकाला है.

गाजा में आतंकियों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, ‘बाहर जाओ हमास के लगे नारे’

हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग के बीच पहली बार ऐसा हुआ है जब गाजा की सड़कों पर हमास के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है. फिलिस्तीन की आम जनता हमास के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. हजारों की संख्या में हमास के विरोध में नारेबाजी की गई है. गाजा के बेत लाहिया कस्बे और शिजैया इलाके में हजारों लोगों ने हमास के खात्मे की मांग करते हुए बाहर, बाहर, हमास बाहर जाओ जैसे नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा, हमास के कारण पूरा कस्बा तहस-नहस हो चुका है, 17 महीने से लोग डर के साए में जी रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा, “हमास की गलती की सजा आम लोग भुगत रहे हैं. हमास ने इजरायल पर अटैक करके जो गलती की, उससे इजरायल रुकेगा नहीं.” (https://x.com/AkaLazarus/status/1904954547027714268)

हमास के गढ़ को भेदने में कामयाब हुए ट्रंप और नेतन्याहू!

यह प्रदर्शन इजरायल के हमास के साथ संघर्ष विराम खत्म करने और सैकड़ों लोगों को मारने वाले हमलों के एक हफ्ते बाद शुरू हुए हैं. इस महीने की शुरुआत में इजरायल ने गाजा में भोजन, ईंधन, दवा और मानवीय सहायता रोक दी है. रमजान के समय में इजरायल के इस कदम से आलोचना की गई, लेकिन इजरायली पीएम नेतन्याहू के आदेश के बाद ना सिर्फ सहायता रोके जाने से खाने-पीने की किल्लत हुई बल्कि लगातार हो रही एयर स्ट्राइक से लोग खौफ में भी हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी गाजा के लोगों को विकल्प दिया है, जिसमें कहा गया है कि वो जमींदोज़ हो चुकी गाजापट्टी की जगह कहीं और बेहतर जिंदगी बिता सकते हैं. ऐसे में लोग कहीं न कहीं ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं, कि वो अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचें. ट्रंप ने गाजा में ‘रिवेरिया’ बनाने की घोषणा की है.

हमारे खिलाफ प्रदर्शन करने वाले गद्दार हैं: हमास

हमास ने गाजा में चल रहे प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है. हमास ने लोगों के विरोध पर ध्यान न देते हुए प्रदर्शनकारियों को गद्दार बताया है. आपको बता दें कि गाजा में हमास का कब्जा है.

जनवरी 2006 में गाजा और वेस्ट बैंक दोनों में मिलाकर पार्लियामेंट्री इलेक्शन हुआ. इसमें दो बड़ी पार्टियां थीं, फतह और हमास. पहली बार बड़े चुनाव में उतरी हमास को बहुमत मिला, लेकिन उस वक्त राष्ट्रपति महमूद अब्बास थे, जो फतह पार्टी से थे.

फतह पार्टी शांति समर्थक है, लेकिन हमास आक्रामक और इजरायल के कट्टर विरोधी हैं. अमेरिका, यूरोप और इजरायल ने बहुमत आने के बावजूद हमास सरकार को मान्यता नहीं दी और राष्ट्रपति महमूद अब्बास के पास शक्ति आ गई. लेकिन हमास ने जबरन गाजा पट्टी पर कब्जा कर लिया और राष्ट्रपति महमूद की सीमा वेस्ट बैंक तक सिमट कर रह गई. 

हमास को गाजा से हटाओ, यहीं जंग रोकने का तरीका: इजरायली रक्षा मंत्री

गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ आवाज उठने से इजरायल बेहद खुश है. इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने फिलिस्तीनियों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की. कहा, “हमास को गाजा से हटाओ और बंधकों को तुरंत रिहा करो. यही जंग रोकने का तरीका है.” 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.