Breaking News Reports

पेंटागन से न्यूयॉर्क टाइम्स आउट, New Age मीडिया की एंट्री

अमेरिका के नए रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने न्यूयॉर्क टाइम्स, एनबीसी और पॉलिटिको जैसे लीगेसी-मीडिया को पेंटागन से बाहर कर दिया है. मेन-स्ट्रीम मीडिया की जगह हेगसेथ ने न्यूयॉर्क पोस्ट जैसे न्यू ऐज मीडिया को अमेरिकी रक्षा विभाग (मंत्रालय) के मुख्यालय में जगह दी है.

इसी हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति ऑफिस (व्हाइट हाउस) ने पहली बार न्यू ऐज मीडिया को प्रेसिडेंट पूल का हिस्सा बनाने का ऐलान किया था. गौरतलब है कि अपने दूसरे कार्यकाल के चुनावी प्रचार में ट्रंप ने सीएनएन और न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे मेन-स्ट्रीम मीडिया को जमकर निशाना बनाया था.

ट्रंप को पसंद है न्यू ऐज मीडिया

अपने चुनाव प्रचार में ट्रंप ने सोशल मीडिया, ब्लॉगर्स, पॉडकास्ट और यूट्यूबर्स को ज्यादा तरजीह दी थी. ट्रंप का आरोप है कि मेन-स्ट्रीम मीडिया किसी खास एजेंडे के तहत उनके पीछा पड़ा है और राष्ट्रपति बनने में रोड़ा अटकाने में जुटा था.

जानकारी के मुताबिक, पीट हेगसेथ ने जिन मेन-स्ट्रीम मीडिया को पेंटागन से बाहर का रास्ता दिखाया है, उनमें न्यूयॉर्क टाइम्स, एनबीसी और पॉलिटिको के अलावा एनपीआर भी शामिल है. पेंटागन में इन सभी मीडिया को अलग से ऑपरेट करने के लिए विशेष स्थान दिया गया था. लेकिन अब उनकी जगह न्यूयॉर्क पोस्ट, वन अमेरिका वन नेटवर्क, ब्रेटबर्क नेटवर्क और हफपोस्ट को पेंटागन में जगह दी गई है.

ट्रंप प्रशासन में रक्षा सचिव बनने से पहले हेगसेथ खुद एक मीडियाकर्मी थी और फॉक्स न्यूज में बतौर एंकर काम करते थे. मीडिया में आने से पहले हेगसेथ ने यूएस आर्मी में मेजर रैंक पर भी अपनी सेवाएं दी थी.