क्या चीन के खिलाफ अमेरिका में बनाया जा रहा है बड़ा प्लान? ऐसा प्लान जो आत्मरक्षा के साथ-साथ चीन के विरुद्ध भी है. दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन), राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी एलन मस्क को शुक्रवार को देने वाला है एक प्रेजेंटेशन, जो कि चीन के साथ किसी भी तरह के संभावित युद्ध के लिए यूएस फोर्सेज से जुड़ी तैयारियों का है.
बताया जा रहा है कि डोओजीई प्रमुख और उद्योगपति एलन मस्क, रक्षा विभाग के कार्यालयों का दौरा करेंगे. इस दौरान पेंटागन, चीन के खिलाफ युद्ध की खुफिया रणनीति अरबपति कारोबारी एलन मस्क के साथ साझा करेगा. डोनाल्ड ट्रंप ने भी पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है.
अब पेंटागन तक मस्क की पहुंच, मिलेगी चीन के खिलाफ सीक्रेट जानकारी?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अपना पद संभाला है, वो अपने राइट हैंड एलन मस्क को बड़ी-बड़ी जिम्मेदारी सौंप रहे हैं. बताया जा रहा है कि एलन मस्क की पहुंच अब पेंटागन तक भी होने वाली है. शुक्रवार को एलन मस्क रक्षा विभागों का दौरा करेंगे. दावा किया कि पेंटागन के अधिकारी चीन के खिलाफ युद्ध की खुफिया रणनीति को राष्ट्रपति ट्रंप के सामने पेश करने से पहले सरकारी दक्षता विभाग (डॉज) के प्रमुख एलन मस्क को इसकी जानकारी देंगे.
बताया जा रहा है कि इस टॉप-सीक्रेट ब्रीफिंग में 20 से 30 स्लाइड्स शामिल हैं, जिसमें अमेरिका की चीन के खिलाफ युद्ध की संभावित रणनीतियों का विवरण दिया गया है. इसमें यह भी बताया गया है कि किन चीनी ठिकानों पर हमला किया जा सकता है और किस समय अवधि में यह कार्रवाई की जाएगी. यह योजना राष्ट्रपति ट्रंप को भी दिखाई जाएगी.
ट्रंप ने किया खंडन, कहा, बैठक चीन के बारे में नहीं
राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर साझा किए एक पोस्ट में लिखा कि “चीन का इस बैठक में जिक्र भी नहीं होगा, ये कितना शर्मनाक है कि ये बदनाम मीडिया इस तरह के झूठ भी गढ़ सकता है. खैर इस कहानी में कोई सच्चाई नहीं है.”
अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “हम पेंटागन में मस्क का स्वागत करेंगे, लेकिन एक बार फिर फर्जी खबर फैलाई गई. यह बैठक चीन के साथ युद्ध के किसी खुफिया प्लान के बारे में नहीं है बल्कि ये एक अनौपचारिक बैठक है, जिसमें नवाचार, दक्षता और बेहतर उत्पादन पर चर्चा होगी.”
अमेरिका और चीन के बीच मिडिएटर का काम करेंगे मस्क?
ये हर कोई जानता है कि अमेरिका और चीन दोनों एकदूसरे के प्रतिद्वंदी हैं. लेकिन चीन और अमेरिका दोनों ही एकदूसरे से टकराव नहीं चाहते हैं. वहीं एलन मस्क, ट्रंप के तो चहेते हैं हीं पर चीन के साथ भी उनके कारोबारी रिश्ते बहुत अच्छे हैं. मस्क के लगातार बढ़ती शक्तियों पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं.
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि चीन और अमेरिका के बीच एलन मस्क मध्यस्थता का काम कर सकते हैं. मस्क की तुलना हेनरी किसिंजर से की जा रही है. हेनरी किसिंजर अमेरिका के पूर्व एनएसए थे, जिन्होंने चीन का तकरीबन 100 से ज्यादा बार दौरा किया था.
किसिंजर ने रिचर्ड निक्सन प्रशासन के दौरान वाशिंगटन और बीजिंग के बीच संबंध स्थापित करने में मदद करने के लिए जाने जाते हैं. एक्सपर्ट कह रहे हैं कि मस्क को अगले चार वर्षों में हेनरी किसिंजर के समान भूमिका निभाते हुए देखा जा रहा है. किसिंजर का पिछले साल नवंबर में 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. मृत्यु से कुछ महीने पहले भी किसिंजर ने चीन की यात्रा की थी और अमेरिका और चीन के संबंधों पर जोर दिया था.