Breaking News Reports

वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट Pilatus क्रैश, पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का पिलेट्स ट्रेनर एयरक्राफ्ट चेन्नई के करीब क्रैश हो गया है. दुर्घटना में पायलट सुरक्षित है. वायुसेना ने घटना के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं.

वायुसेना ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर बताया कि शुक्रवार दोपहर 2.25 बजे, पीसी-7 मार्क-2 ट्रेनर एयरक्राफ्ट चेन्नई के करीब तांबरम में उड़ान के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया. क्रैश के वक्त, पीसी-7 (पिलेट्स) एयरक्राफ्ट एक रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था. वायुसेना के मुताबिक, दुर्घटना में किसी सिविल प्रोपर्टी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

घटना के बाद, ग्लोबल कंपनी मार्टिन बेकर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी पायलट की जान बचनी की जानकारी दी. क्योंकि पिलेट्स विमान में मार्टिन-बेकर की सीट लगी थी. ऐसे में क्रैश के दौरान, पायलट ने मार्टिन-बेकर सीट के साथ एयरक्राफ्ट से सुरक्षित इजेक्ट कर लिया था. (https://x.com/MB_EjectEject/status/1989301128601714932?s=20)

तांबरम में वायुसेना का ट्रेनिंग स्कूल

तांबरम में वायुसेना की ट्रेनिंग एकेडमी है. इस एकेडमी में फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर तैयार किए जाते हैं. यानी ऐसे प्रशिक्षक जो फाइटर पायलट को ट्रेनिंग देते हैं. इसके लिए वर्ष 2015 से तांबरम में 15 पिलेट्स पीसी-7 मार्क-2 ट्रेनर एयरक्राफ्ट की एक स्क्वाड्रन तैनात रहती है.

वर्ष 2012 में वायुसेना ने स्विट्जरलैंड से लिए थे 75 पिलेट्स एयरक्राफ्ट

वर्ष 2012 में वायुसेना ने स्विट्जरलैंड से 75 पिलेट्स ट्रेनर एयरक्राफ्ट खरीदने का सौदा किया था. इन विमानों को वायुसेना के पायलट की बेसिक ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके बाद हालांकि, डील में दलाली के आरोप में सरकार ने 38 अतिरिक्त पिलेट्स विमानों का सौदा रद्द कर दिया था.

भारत ने तैयार कर लिया है स्वदेशी ट्रेनर एयरक्राफ्ट, एचटीटी-40

भारत की एविएशन कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने अब स्वदेशी ट्रेनर एयरक्राफ्ट एचटीटी-40 (हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर) तैयार कर लिया है. ऐसे में निकट भविष्य में वायुसेना के पायलट का प्रारंभिक प्रशिक्षण, एचटीटी-40 पर ही किया जाएगा.

पिछले महीने, महाराष्ट्र के नासिक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में एचएएल ने एचटीटी-40 की पहली उड़ान का सफल आयोजन किया था.

तामबरम एयरबेस पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर और एएन-32 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट की फ्लीट भी तैनात रहती है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.