अमेरिकी एयरपोर्ट पर उस वक्त चीखपुकार और भगदड़ मच गई, जब एक बोइंग विमान में भीषण आग लग गई. डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते वक्त लैंडिंग गियर में आग लगी, जैसे ही धुआं उठा, विमान के अंदर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया.
आग की लपटें देखते ही तुरंत एक्शन लिया गया और सभी 179 विमान में सवार लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया. हादसा बड़ा था, लेकिन गनीमत रही की सतर्कता के चलते सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं.
बोइंग विमान का लैंडिंग गियर फेल, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान रनवे पर ही था कि विमान के गियर में आग लग गई. हादसा डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. मियामी जाने वाली फ्लाइट एए 3023, रनवे पर ही थी, जब देखा गया कि पहियों में आग लग गई है. जैसे ही विमान में धुआं निकलना शुरु हुआ, यात्रियों को रेस्क्यू किया गया. यात्रियों की आपातकालीन एग्जिट कराया गया.
विमान के नीचे धुआं उठते देख यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए से सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग दहशत में हैं और तेजी से विमान से बाहर निकलते दिखे.
एफएए ने शुरु की हादसे की जांच
एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है. बाकी सभी 173 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सुरक्षित हैं. हालांकि, विमान के पहियों में आग लगने के सटीक कारण की जांच अभी जारी है.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशनने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.
अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि उड़ान भरने से ठीक पहले विमान के लैंडिंग गियर के एक टायर में ‘रखरखाव संबंधी समस्या’ आ गई थी. सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित रूप से विमान से उतर गए और विमान को हमारी रखरखाव टीम ने निरीक्षण के लिए सेवा से हटा दिया गया है.