रूस-यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब 49 यात्रियों वाला एक अंगारा का विमान रडार से गायब हो गया. अंगारा एयरलाइंस का एक यात्री विमान उड़ान भरने के कुछ समय बाद रडार से गायब हो गया था. रूसी सेना को दूर इलाके में विमान का मलबा मिला है. रूस ने राहत बचाव कार्य शुरु किया, लेकिन हादसे में कोई भी नहीं बचा है.
रूसी सेना को मिला प्लेन का जलता मलबा मिला
बताया जा रहा है कि अंगारा एयरलाइंस का विमान बलागोवेशचेंस्क से चीन सीमा पर मौजूद अमूर क्षेत्र के टिंडा एयरपोर्ट जा रहा था. अंगारा एयरलाइंस के विमान एन 24 को टिंडा एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन विमान 15 किमी दूर जाकर क्रैश कर गया. विमान का मलबा एक जंगल में मिला है. रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने बताया कि विमान का “जलता हुआ मलबा” मिला है.
जानकारी के मुताबिक, प्लेन ने इरकुत्स्क शहर से उड़ान भरी थी और उसे याकूत्स्क पहुंचना था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से उसका संपर्क टूट गया. कई प्रयासों के बावजूद विमान से संपर्क नहीं हो पाया. बाद में रूसी सेना को जंगलों में मलबा दिखाई दिया.
जिस जगह प्लेन क्रैश हुआ है, वहां राहत-बचाव कार्य में दिक्कत आई. दुर्घटनाग्रस्त एएन-24 का मलबा आधा किलोमीटर तक बिखरा पड़ा है. दुर्घटनास्थल पर बचाव दल ने रस्सियों के सहारे उतरने की कोशिश की.
कुछ दिनों पहले भी प्लेन एएन 24 में लगी थी आग
अंगारा एयरलाइंस के विमान एएन-24 में दो महीने पहले ही रनवे पर आग लग गई थी. हालांकि उस वक्त सभी यात्रियों को बचा लिया गया था. इससे पहले जुलाई 2023 में एएन-24 सीरीज का एक विमान क्रैश हो चुका है.
इस ताजा हादसे को लेकर गवर्नर इगोर कोबज़ेव ने बताया कि अमूर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए एएन-24 विमान के चालक दल के सदस्य इरकुत्स्क क्षेत्र के निवासी थे. आपको बता दें कि रूस और साइबेरिया में घरेलू उड़ानों की यह प्रमुख एयरलाइन है. अंगारा घरेलू उड़ानों के साथ-साथ चार्टर उड़ानें भी संचालित करती है.
16 जुलाई को ही रूस में एमआई 8 हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था. हेलीकॉप्टर में सवार 5 लोगों की मौत हो गई थी.