Breaking News Geopolitics

पीएम मोदी की ट्रंप को बधाई, नेतन्याहू ने अपने अंदाज में दी शुभकामना

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ के बाद पीएम मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने शुभकामनाओं का एक पत्र अमेरिका में भारत की अगुवाई करने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर के हाथ भिजवाया है.

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर भी ट्रंप को 47वें राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है. पीएम मोदी के अलावा दुनियाभर के नेताओं और राष्ट्राध्यक्षों ने बधाई संदेश भेजे हैं. 

प्यारे दोस्त के साथ फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आपके ऐतिहासिक इनॉगरेशन डे पर आपको बधाई. मैं, हमारे दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं. आपको आगामी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.”

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप को बधाई दी

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप को बधाई देते हुए कहा कि “यूक्रेन और न्यूक्लियर हथियारों पर नए ट्रंप प्रशासन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं.”

पुतिन ने ट्रंप से बातचीत करने को लेकर भी मंथन किया है, लेकिन ये साफ किया अपनी शर्तों के साथ ही बातचीत करेंगे और वो भी तब जब यूक्रेन को लेकर स्थाई शांति की बात हो. (सीजफायर नहीं स्थायी शांति, पुतिन का अल्टीमेटम)

उम्मीद है कि मिडिल ईस्ट देशों के हितों का सम्मान करेगा ट्रंप प्रशासन: ईरान

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाकाई ने कहा है कि उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली आगामी अमेरिकी सरकार यथार्थवादी दृष्टिकोण अपनाएगी और मिडिल ईस्ट के देशों के हितों के प्रति सम्मान का भाव रखेगी.

ईरानी प्रवक्ता बोले “नई अमेरिकी सरकार का दृष्टिकोण और नीतियां, अंतर्राष्ट्रीय कानून और मिडिल ईस्ट देशों के हितों-इच्छाओं के सम्मान पर आधारित होंगी.”

बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने बधाई संदेश में क्या कहा

डोनाल्ड ट्रंप को इजरायली पीएम नेतन्याहू ने बधाई दी है. नेतन्याहू ने कहा, “बधाई प्रेसिडेंट ट्रंप. मेरी और सारा की तरफ से आपको, मेलानिया और अमेरिकी लोगों को बहुत-बहुत बधाई. आपने ईरान की न्यूक्लिय डील कैंसिल की, येरुसलम को इजरायल की राजधानी बनाया, येरुसलम में आपने अमेरिका एंबेसी बनाई और गोलान हाइट्स पर इजरायली संप्रभुता कायम की. यूएई और इजरायल के साथ अब्राहम समझौता किया, अरब देशों में शांति करवाई. एक बार हम फिर से आपके साथ काम करने के लिए तत्पर हैं.” 

अटलांटिक रीजन में दोस्ती गहरी रहेगी: कीर स्टार्मर

ट्रंप के इनागुरेशन डे पर ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने ट्रंप को बधाई दी है. कीर स्टार्मर ने भरोसा जताया है कि पूरे अटलांटिक रीजन में अमेरिका और ब्रिटेन की दोस्ती प्रगाढ़ रहेगी. कीर स्टार्मर ने अपने बधाई संदेश में कहा है- “यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच विशेष संबंध हैं, जो आने वाले वर्षों में भी फलते-फूलते रहेंगे.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.