रूस के विक्ट्री डे परेड में शामिल हो सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. मॉस्को ने 9 मई को द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी पर विजय की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर पीएम मोदी को आमंत्रित किया है. रूस के उप विदेश मंत्री एंड्री रुडेंको ने पीएम मोदी के निमंत्रण भेजे जाने की पुष्टि की है.
एंट्री रुडेंको के मुताबिक पीएम मोदी को निमंत्रण पहले ही भेजा जा चुका है और यात्रा की योजना बनाई जा रही है. लेकिन भारत की तरफ से पीएम मोदी के रूस दौरे की पुष्टि नहीं की गई है.
खास बात ये कि बुधवार को ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विक्ट्री डे परेड में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार किया है. माना जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, 9 मई के सैन्य समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी निणंत्रण भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
मई में रूस जा सकते हैं पीएम मोदी
रूसी उप विदेश मंत्री एंड्री रुडेंको ने अपने एक बयान में बताया, कि “पीएम मोदी को विक्ट्री डे का निमंत्रण मिला है. इस पर काम किया जा रहा है. रूस ने इस साल की विजय दिवस परेड में शामिल होने के लिए कई मित्र देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है.” भारत और रूस के बीच अच्छे रणनीतिक संबंध हैं. अगर पीएम मोदी रूस जाते हैं तो यह 2025 की उनकी पहली आधिकारिक रूस यात्रा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2024 में दो बार रूस की यात्रा पर गए थे. पिछले साल जुलाई में पीएम मोदी का द्विपक्षीय दौरा था, जबकि अक्टूबर में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी रूस के कजान गए थे.
इस साल रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भारत दौरा प्रस्तावित
रूस-यूक्रेन के युद्ध विराम को लेकर सहमति को लेकर चल रही माथापच्ची के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्योते पर पुतिन जल्द भारत का दौरा करेंगे. पुतिन के भारत दौरे से पहले तैयारियां शुरु कर दी गई हैं. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पिछले महीन एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि “पुतिन जल्द भारत का दौरा करेंगे. पिछले साल लगातार तीसरी बार चुने जाने के बाद भारत की प्रधानमंत्री मोदी अपने पहली विदेश यात्रा में रूस आए थे. अब हमारी बारी है. राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे के लिए वर्तमान में व्यवस्था की जा रही है.” हालांकि पुतिन के भारत दौरे की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है.
तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद रूस पहुंचे थे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2024 में रूस का दौरा किया था, अपनी पिछली यात्रा के दौरान मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भारत आने का निमंत्रण दिया था. पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति के बीच गहरी दोस्ती है, दोनों के बीच केमेस्ट्री देखते ही बनती है. पुतिन तो यहां तक कह चुके हैं कि उनकी बातें समझने के लिए पीएम मोदी को कोई ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं है.
9 मई, रूस का विक्ट्री डे क्यों है खास?
रूस इस साल ग्रेट पैट्रियटिक वॉर (1941-45) में जीत की 80वीं वर्षगांठ मना रहा है. 9 मई का दिन रूस के लिए ऐतिहासिक दिन है. यही वह दिन है, जब द्वितीय विश्व में उसकी जीत हुई थी. यह सेकेंड वर्ल्ड वॉर में जीत की वर्षगांठ है. 1945 में दूसरे विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर दर्ज जीत के उपलक्ष्य में रूस हर साल 9 मई को अपना वार्षिक विजय दिवस यानी विक्ट्री डे मनाता है.
विदेश मंत्रालय ने की निमंत्रण की पुष्टि
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, रणधीर जायसवाल ने भी रूस से निमंत्रण मिलने की बात स्वीकार की है. लेकिन अभी पीएम मोदी या फिर भारतीय की सैन्य टुकड़ी के हिस्सा लेने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है. (https://x.com/MeghUpdates/status/1909990482333073818)