Breaking News Geopolitics IOR

द ग्रेट कमांडर मोदी, मॉरीशस के साथ हुए 21 इंटरनेशनल अवार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और देश के सर्वोच्च पुरस्कार को अपने नाम किया है. मॉरीशस में पीएम मोदी को सर्वोच्च पुरस्कार ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ पुरस्कार दिया है.

पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं. किसी देश की तरफ से पीएम मोदी को दिया गया यह 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. पीएम मोदी 10 साल बाद मॉरीशस पहुंचे थे. दो दिवसीय दौरे में हिंद महासागर की सुरक्षा को लेकर दोनों देशों ने प्रतिबद्धता जताई है. 

हिंद महासागर के सुपर कमांडर से नवाजा मॉरीशस ने

मॉरीशस ने अपने राष्ट्रीय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार और की ऑफ द इंडियन ओशन” पुरस्कार से नवाजा है. यह मॉरीशस का सबसे बड़ा सम्मान है. पीएम मोदी ने इस सम्मान के लिए मॉरीशस सरकार के साथ-साथ मॉरीशस की जनता और 10 करोड़ भारतीयों को धन्यवाद कहा है.  

मॉरीशस में पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने भारत और मॉरीशस के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों पक्षों के बीच समुद्री सुरक्षा, राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार और दक्षता विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए आठ समझौते हुए.

पीएम मोदी को कौन-कौन से देश कर चुके हैं सम्मानित?

पीएम मोदी को पिछले 10 सालों में रूस, यूएई, बहरीन, गुयाना, मॉरीशस, बारबाडोस, फिलिस्तीन, मिस्र, पापुआ न्यू गिनी और भूटान अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुका है. मॉरीशस से तकरीबन 3 महीने पहले कुवैत ने  ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से नवाजा था. पीएम मोदी के पिछले 2 वर्षों के अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों पर नजर डालें तो,

  • बारबाडोस:ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस
  • गुयाना:द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस
  • डोमिनिका:डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर
  • नाइजीरिया:ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर
  • रूस: ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल
  • भूटान:ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो
  • पापुआ गिनी: ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू
  • मिस्र: ऑर्डर ऑफ द नाइल
  • फ्रांस: ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर
  • ग्रीस: ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित किए जा चुके हैं. 

दो दिवसीय दौरे में मोदी ने मॉरीशस को बताया भारत और ग्लोबल साउथ के बीच सेतु

प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस को भारत और ग्लोबल साउथ के बीच एक ‘सेतु’ बताया है. मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी ने भारत-मॉरीशस की दोस्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है.

पीएम मोदी ने कहा, “भारत-मॉरीशस दोनों एकदूसरे के सुख दुख के साथी हैं, रक्षा-सुरक्षा को लेकर मजबूत खड़ें रहे हैं. मॉरीशस भारत का महत्वपूर्ण साझेदार होने के साथ-साथ एआई के क्षेत्र में मिलकर काम करने के लिए तैयार है, क्योंकि भारत-मॉरीशस साथ-साथ हैं.” 

फ्री, ओपन, सिक्योर एंड सेफ इंडियन ओसियन हमारी प्राथमिकता: पीएम मोदी

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम  के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मैं और प्रधानमंत्री (रामगुलाम) जी सहमत हैं कि रक्षा सहयोग और मैरीटाइम सिक्योरिटी हमारी स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का अहम हिस्सा है. फ्री, ओपन, सेक्योर एंड सेफ इंडियन ओसियन हमारी साझी प्राथमिकता है.”

मोदी ने कहा कि “हम मॉरीशस के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन की सुरक्षा में पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ग्लोबल साउथ हो, हिंद महासागर हो या अफ्रीकन भू-भाग, मॉरीशस हमारा महत्वपूर्ण साझीदार है. 10 साल पहले, विजन सागर यानि सिक्योरिटी एंड ग्रोथ ऑल इन दि रीजन की  आधारशिला यहीं मॉरीशस में रखी गई थी. इस पूरे क्षेत्र की स्थिरता और समृद्धि के लिए हम सागर विजन लेकर चले हैं.”

भारत-मॉरीशस एकदूसरे के सच्चे साथी: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “हम आर्थिक और सामाजिक प्रगति की राह पर एक दूसरे के साथी हैं. अगले पांच वर्षों में भारत में मॉरीशस के 500 सिविल सर्वेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी. हमारे बीच लोकल करेंसी में आपसी व्यापार को लेकर भी सहमति बनी है.”

मॉरीशस के पीएम ने कहा कि ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के राष्ट्रीय दिवस समारोह में अपनी उपस्थिति से हमें सम्मानित किया है. उनकी विशिष्ट उपस्थिति हमारे दोनों देशों के बीच अद्वितीय और विशेष संबंधों का प्रमाण है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.