रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष को रोकने के लिए हाल ही में ईयू नेताओं संग ट्रंप से मिलने वाले फ्रांसीसी राष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत हुई है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी को फोन पर यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों पर चर्चा की है.
इसी सप्ताह यूरोपीय यूनियन के 7 बड़े राष्ट्राध्यक्षों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी और यूक्रेन की सुरक्षा को लेकर चर्चा की थी.
पीएम मोदी ने बताया कि मैक्रों ने क्या-क्या बात हुई?
पीएम मोदी ने अपनी एक्स पोस्ट में बताया कि “अपने दोस्त राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. हमने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.”
पीएम मोदी ने यूक्रेन-यूरोप की सुरक्षा की मजबूत गारंटी पर चर्चा की: इमैनुएल मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने भी सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- मैंने अभी-अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की. हमने यूक्रेन में युद्ध पर अपनी स्थिति का समन्वय किया ताकि यूक्रेन और यूरोप की सुरक्षा के लिए मजबूत गारंटी के साथ न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की ओर बढ़ सकें. व्यापार संबंधी मुद्दों के संबंध में, हम सभी क्षेत्रों में अपने आर्थिक आदान-प्रदान और अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर सहमत हुए, जो हमारी संप्रभुता और स्वतंत्रता की कुंजी है.
एआई समिट की सफलता के लिए भारत-फ्रांस साथ कर रहे काम:मैक्रों
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने लिखा, पिछले फरवरी में पेरिस में आयोजित आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस पर शिखर सम्मेलन के बाद, हम 2026 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एआई समिट की सफलता के लिए काम कर रहे हैं. अधिक प्रभावी बहुपक्षवाद के लिए, हमने 2026 में जी-7 की फ्रांसीसी अध्यक्षता और ब्रिक्स की भारतीय अध्यक्षता को ध्यान में रखते हुए निकट समन्वय पर सहमति व्यक्त की.
व्हाइट हाउस में जेलेंस्की के साथ मैक्रों ने ट्रंप से की थी बात
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों उन यूरोपीय नेताओं में शामिल हैं जो इस सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की बातचीत के दौरान उनके साथ मौजूद थे. मैक्रों ने बैठक पर यूक्रेन के साथ-साथ यूरोप के देशों की सुरक्षा गारंटी की बात की थी. ईयू के नेताओं की ट्रंप से बातचीत, अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मीटिंग के बाद हुई थी.
ट्रंप और मैक्रों की बातचीत हुई थी लीक
व्हाइट हाउस में ट्रंप और मैंक्रो के साथ हुई बातचीत का एक हिस्सा वायरल हो रहा है. गलती से दोनों के माइक ऑन रह गए, जिसके बाद हॉल में चुपचाप की बातचीत और लोगों ने भी सुनी. इस बातचीत में जिसमें ट्रंप, मैक्रो से कह रहे थे कि पुतिन सौदा करना चाहते हैं.