वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उनकी सेना ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पकड़ लिया है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की है.
शनिवार तड़के अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के 04 राज्यों पर अटैक किया था. अमेरिका ने राजधानी काराकास में मौजूद सैन्य प्रतिष्ठान समेत नेवी बेस पर लड़ाकू विमानों से हमला किया.
इस अटैक के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो की ओर से बयान जारी किया गया था कि सही वक्त पर अमेरिका से बदला लिया जाएगा. लेकिन इस बीच अमेरिकी प्रेसिडेंट ने मादुरो को पकड़ने का दावा कर दिया है.
अमेरिकी कमांडो के बीच दिखे मादुरो, तस्वीर आई
अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे की पुष्टि करती एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें एक प्लेन से राष्ट्रपति मादुरो को उतारते हुए दिखाया गया है. राष्ट्रपति मादुरो के आसपास अमेरिकी कमांडो दिख रहे हैं. 02 कमांडो ने मादुरो के हाथ को पकड़े दिखाया गया है. जबकि 02 और कमांडो मादुरो के पीछे-पीछे चलते दिख रहे हैं. हालांकि तस्वीर में पत्नी नहीं नजर आई हैं.
मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ा गया: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले की पुष्टि की है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका ने वेनेजुएला और उसके नेता, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ एक बड़े पैमाने पर सफल हमला किया है. मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर देश से बाहर ले जाया गया है. यह अभियान अमेरिकी एजेंसियों के सहयोग से चलाया गया. विस्तृत जानकारी जल्द ही दी जाएगी.”
राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी लापता हैं: वेनेजुएला की उप राष्ट्रपति
ट्रंप के दावे के बीच वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति ने दावा किया है कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस इस समय लापता हैं.
वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने पूरे घटनाक्रम पर कहा कि मादुरो और उनकी पत्नी का पता नहीं है. हम उनके जिंदा होने का सबूत मांगते हैं.
हम विदेशी सैन्य बल की मौजूदगी का विरोध करते हैं: वेनेजुएला के रक्षा मंत्री
वेनेजुएला के रक्षा मंत्री पैड्रिनो ने एक वीडियो संदेश में कहा, कि “देश किसी भी विदेशी सैन्य बल की मौजूदगी का कड़ा प्रतिरोध करेगा.”
पैड्रिनो ने आरोप लगाया कि “तड़के हुए अमेरिकी हमले में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया, जिससे आम लोगों को नुकसान पहुंचा है. सरकार मृतकों और घायलों से जुड़ी जानकारी जुटा रही है और इसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया जाएगा.”

