नौसेना दिवस के मौके पर ओडिशा के पुरी में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू भारतीय नौसेना की ताकत का दमखम देखने जा रही हैं. पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर समंदर, समंदर के नीचे और आसमान में भारतीय नौसेना अपना ऑपरेशन्ल डेमोंस्ट्रेशन (ऑप-डेमो) करने जा रही है. इस दौरान 300 किलोमीटर के दायरे में कोई खतरा छू नहीं पाएगा.
भारतीय नौसेना के मुताबिक, ऑप-डेमो के दौरान जो जंगी जहाज और पनडुब्बियां हिस्सा लेंगे उनका कुल वजन 90 हजार टन है. करीब 3500 नौसैनिक और नेवल ऑफिसर इस दौरान समंदर में अलग-अलग युद्धपोत पर तैनात होंगे और करीब 350 पुरी के तट पर मौजूद रहेंगे.
दोपहर 3.45 पर ये ऑप-डेमो शुरु हो जाएगा. इस दौरान राष्ट्रपति, जो सशस्त्र सेनाओं की सुप्रीम कमांडर भी हैं के साथ-साथ नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, ओडिशा के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रहेगी. (https://x.com/indiannavy/status/1864177066163175774)
ओडिशा के पुरी बीच पर पहली बार भारतीय नौसेना इस तरह का मेगा-इवेंट करने जा रही है. नौसेना के इतिहास में ये दूसरी बार है कि किसी नेवल स्टेशन के बाहर इंडियन नेवी अपना स्थापना दिवस मना रही है. पिछले साल (2023) में महाराष्ट्र के रायगढ़ में नेवी डे मनाया गया था.
हर साल 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना अपना स्थापना दिवस मनाती है. क्योंकि इसी दिन 1971 में भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर जबरदस्त हमला किया था. हमले के एक हफ्ते बाद तक कराची बंदरगाह धूधू कर जलता रहा था. ये हमला ऑपरेशन ट्राइडेंट का हिस्सा था जिसके तहत बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए भारत ने पाकिस्तान से जंग लड़ी थी.
तेरह (13) दिन तक चले युद्ध में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था और दो टुकड़े में बंट गया था. पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने सरेंडर किया था और एक नए देश बांग्लादेश का जन्म हुआ था. (नौसेना को 151 अटैक बोट्स, Navy Day से पहले रक्षा मंत्रालय की सौगात)
Breaking News
Reports
नौसेना दिवस : पुरी Beach पर ऑप-डेमो, राष्ट्रपति रहेंगी मौजूद
- by Neeraj Rajput
- December 4, 2024
- Less than a minute
- 3 weeks ago