Alert Breaking News Classified Documents

प्रीति रजक बनीं देश की पहली महिला सूबेदार !

सेना में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया आयाम जुड़ गया है. देश में पहली बार कोई महिला सूबेदार के रैंक तक पहुंची है. भारतीय सेना की कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस (सीएमपी) में तैनात हवलदार (अब सूबेदार) प्रीति रजक पेश से ट्रैप शूटर हैं और फिलहाल पेरिस में होने जा रहे ओलंपिक की तैयारी करने में जुटी हैं. 

भारतीय सेना के मुताबिक, सूबेदार प्रीति रजाक ने दिसंबर 2022 में कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस ज्वाइन की थी. मेरिट के आधार पर सेना में शामिल होने वाली प्रीति रजक उस वक्त पहली महिला हवलदार थीं. चीन के हांगझू में आयोजित 19 वें एशियाई गेम्स में प्रीति रजक ने ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता था. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए प्रीति रजाक को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया और उन्हें सूबेदार बना दिया गया है. वे देश की पहली महिला जेसीओ यानी जूनियर कमीशन ऑफिसर हो गई हैं. 

सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि महू (मध्य प्रदेश) स्थित आर्मी वॉर कॉलेज में प्रीति रजक की पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई. खुद वॉर कॉलेज के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल गजेंद्र जोशी ने इस समारोह की अध्यक्षता की और प्रीति रजाक के प्रदर्शन की सराहना की. 

प्रीति रजाक फिलहाल ट्रैप शूटिंग में देश में छठे स्थान पर हैं. वे महू स्थित आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (एएमयू) इस साल पेरिस में होने जा रहे ओलंपिक प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रही हैं. सेना के मुताबिक, प्रीति रजाक की उपलब्धि देश की महिला पीढ़ी को सेना और ट्रैप शूटिंग के लिए प्रोत्साहित करेगी. 

भारतीय सेना में महिलाएं मिलिट्री पुलिस में जवान के स्तर पर तैनात हो सकती हैं. इसके अलावा महिलाएं अग्निपथ स्कीम के माध्यम से सेना में अग्निवीर भी बन सकती हैं. लेकिन सेना की इंफैन्ट्री रेजीमेंट (पैदल सैनिक) और आर्मर्ड (टैंक रेजीमेंट) में फिलहाल महिलाओं को किसी भी स्तर पर शामिल होने की इजाजत नहीं है. इनके अलावा महिलाएं आर्टलरी, इंटेलिजेंस, एजुकेशन, जैग ब्रांच, मेडिकल, सिग्नल, एविएशन, एयर-डिफेंस, इंजीनियरिंग इत्यादि कोर में ऑफिसर स्तर पर शामिल हो सकती हैं. 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.