Breaking News Geopolitics

पुतिन का रेड कार्पेट स्वागत, मोदी ने की अगवानी

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नई दिल्ली में भव्य स्वागत, प्रोटोकॉल तोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पहुंचकर रिसीव करना और फिर पीएम मोदी के साथ फॉर्चूनर गाड़ी में बैठकर पुतिन के सफर ने वेस्ट देशों में हलचल मचा दी है. चार साल बार राष्ट्रपति पुतिन ऐसे वक्त में भारत पहुंचे है जब भारत-अमेरिका के संबंध दो दशकों में सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं.

भारत पर अमेरिका ने रूस से तेल न खरीदने का दबाव बनाया है. रूस के साथ व्यापार करने पर नाटो ने भारत पर युद्ध को सपोर्ट करने जैसे आरोप लगाए हैं. भारत, भारी टैरिफ झेल रहा है. लेकिन इन सबको दरकिनार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पारंपरिक मित्र रूस को अहमियत दी है.

एक कार में बैठे मोदी-पुतिन के बीच दिखी केमेस्ट्री

गुरुवार देर शाम ब्लैक सूट-बूट पहने पुतिन जैसे ही विमान से बाहर निकले, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरप्राइज कर दिया. पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पहुंचे थे. फ्लाइट से नीचे उतरते ही पुतिन और पीएम मोदी ने गर्मजोशी से हैंडशेक किया और एक दूसरे को गले लगाकर अपनापन जाहिर किया.

पीएम मोदी जब एससीओ समिट के दौरान चीन पहुंचे थे तो तकरीबन 45 मिनट तक वो पुतिन के साथ उनकी कार में बैठे थे, ठीक यही केमेस्ट्री नई दिल्ली में भी दिखी. पीएम मोदी ने जब एयरपोर्ट पर पुतिन को रिसीव किया तो कार्यक्रम पीएम आवास पर प्राइवेट डिनर का था.  एयरपोर्ट से पुतिन अपनी गाड़ी में नहीं, प्रधानमंत्री मोदी के साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर (रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच 01ईएन5795) से आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर रवाना हुए. 

पीएम मोदी ने गिफ्ट की भागवत गीता, कहा हमारी दोस्ती मुश्किल समय में कसौटी पर खरी उतरी

पीएम मोदी ने कार में पुतिन के साथ बैठी तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की. पीएम मोदी ने लिखा, अपने दोस्त राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. भारत-रूस की दोस्ती मुश्किल समय की कसौटी पर खरी उतरी है और इससे हमारे लोगों को बहुत फायदा हुआ है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने आधिकारिक आवास को पुतिन के स्वागत के लिए विशेष तौर पर सजाया गया था. पीएम मोदी ने पुतिन को रूसी भाषा में लिखी गीता भेंट की है. इसके साथ ही पीएम मोदी और पुतिन ने एक दूसरे के साथ कई मुद्दों पर डिनर के दौरान अनौपचारिक बातचीत की है.

शुक्रवार का दिन रहने वाला है खास, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

शुक्रवार को पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की बैठक हैदराबाद हाउस में होने वाली है. मोदी-पुतिन के बीच होने वाली बातचीत का मुख्य विषय रक्षा संबंधों को मजबूत करना, भारत-रूस व्यापार को किसी भी देश के दबाव से सेफ रखना और छोटे मॉड्यूलर प्लांट्स में सहयोग की संभावनाओं की तलाश जैसे मुद्दों पर केंद्रित है. 

द्विपक्षीय बैठक के अलावा दोनों नेता फिक्की और रोस्कॉन्ग्रेस द्वारा आयोजित व्यापार कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. फिर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा शाम को आयोजित भोज में पुतिन भाग लेंगे. रात तकरीबन 9 बजे पुतिन वापस रूस के लिए प्रस्थान करेंगे.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.