Alert Breaking News Russia-Ukraine War

कुर्स्क पर हमला करने वालों से जल्द निपटेंगे: पुतिन

मॉस्को उन लोगों से निपटेगा, जिन्होंने रूस की सीमा में घुसपैठ की कोशिश करते हुए रूसी क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की हैं. कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सेना की मौजूदगी और कब्जे के दावे के बीच व्लादिमीर पुतिन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को वॉर्निंग देते हुए कहा है कि “यूक्रेन ने कुर्स्क क्षेत्र में ध्यान भटकाने वाली जो चाल चली उसको पूरा करने में उसे विफलता हाथ लगी है,”  पुतिन ने कहा- रूस डोनबास में अपने लोगों की रक्षा करता रहेगा, साथ ही “हमारा भविष्य, रूस का भविष्य” है. मॉस्को इस तरह की शत्रुतापूर्ण कोशिशों की अनुमति नहीं दे सकता, जो हमारे देश के खिलाफ आक्रामक योजनाएं बनाता है.” 

कुर्स्क में यूक्रेनी चाल नाकाम, हम देंगे जवाब: पुतिन
पिछले कुछ दिनों में यूक्रेन ने कुर्स्क क्षेत्र पर कब्जे का दावा किया था. यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूसी सेना को पीछे भगा देने का श्रेय लिया था. पर अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि “यूक्रेन ने कुर्स्क क्षेत्र में ध्यान भटकाने वाली जो चाल चली उसको पूरा करने में उसे विफलता हाथ लगी, रूसी सेना डोनबास में अपनी गति से आगे बढ़ रही है. रूसी सशस्त्र बल अब क्षेत्रों को 200, 300 मीटर की बजाए, किलोमीटरों में नियंत्रित कर रहे हैं.”

मॉस्को बातचीत करना चाहता है, पर यूक्रेन को रुचि नहीं
पुतिन ने अपने बयान में कहा है कि “यूक्रेन का उकसावा विफल होगा और मॉस्को उनलोगों से निपटेगा, जिन्होंने रूस की सीमा में घुसपैठ की और कोशिश करते हुए यहां अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की. मॉस्को ने कभी भी ऐसी बातचीत से इनकार नहीं किया. पर यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने में रुचि नहीं रखता .है”

पुतिन ने एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान जेलेंस्की पर तंज कसते हुए कहा- “वर्तमान में यूक्रेन बातचीत इसलिए नहीं करना चाहता है क्योंकि चुनाव में उनके चुने जाने की संभावना बेहद कम है. इसी वजह से उन्होंने कुर्स्क क्षेत्र में यह उकसावे की कार्रवाई की, और पहले बेल्गोरोड क्षेत्र में भी ऐसा ही प्रयास किया”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.