Breaking News Conflict Indian-Subcontinent

कतर-सऊदी अरब की मध्यस्थता से रुका तालिबान, खौफ में मुनीर की सेना

गुरुवार को जब पाकिस्तान ने काबुल पर आतंकवाद के नाम पर एयरस्ट्राइक की तो सोचा नहीं होगा कि अफगानिस्तान उसकी हालत पतली कर देगा. शनिवार देर रात डूरंड सीमा पर जब तालिबानी लड़ाके उतरे तो पाकिस्तानी सैनिक भागते नजर आए, जो पकड़े गए उन्होंने सरेंडर करने में भलाई समझी. कुछ ही घंटों में अफगानिस्तानी सेना पाकिस्तान पर भारी पड़ी.

लेकिन तीन घंटों में ही अफगानिस्तान ने ये ऑपरेशन रोक दिया. बताया जा रहा है कि कतर और सऊदी अरब ने तालिबानी प्रशासन से बात की और जैसे तैसे उन्हें रोककर पाकिस्तान को बचाया.

देश के हवाई क्षेत्र और भूभाग की रक्षा करना हमारा अधिकार: जबीहुल्लाह मुजाहिद

अफगानिस्तान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया की देर रात शुरु हुए हमले को 3 घंटे में क्यों रोक दिया गया. मुजाहिद ने कहा, “काल्पनिक डूरंड रेखा के पार पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर कार्रवाई कतर और सऊदी अरब की मध्यस्थता से रोक दी गई. लेकिन हम ये बताना चाहते हैं कि देश के हवाई क्षेत्र और भूभाग की रक्षा करना अफगानिस्तान का वैध अधिकार है और कोई भी हमला बिना जवाब दिए नहीं छोड़ा जाएगा.”

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के संघर्ष पर दूसरे देशों का क्या रुख

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए तनाव को देखते कतर, सऊदी अरब और ईरान समेत कई देशों ने शांति की अपील की है ताकि क्षेत्रीय संघर्ष न बढ़े. 

कतर की तरफ से कहा गया है कि “पाकिस्तान और अफगानिस्तान को कूटनीति का रास्ता अपनाना चाहिए.” कतर के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “दोनों पक्ष संवाद, कूटनीति और संयम को प्राथमिकता दें. तनाव को कम करने और क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता के लिए काम करने करें.” 

वहीं हाल ही पाकिस्तान के साथ बड़ी रक्षा डील करने वाले सऊदी अरब ने भी संयम बरतने की अपील की. सऊदी अरब की ओर से कहा गया, ” “हम संयम, तनाव कम करने और वार्ता और विवेक अपनाने की अपील करते हैं. राज्य सभी क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का समर्थन करता है, जो शांति और स्थिरता को बढ़ावा दें, और अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है, जिससे पाकिस्तानी और अफ़गान लोगों को सुरक्षा और समृद्धि मिल सके.” 

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. अराघची बोले, “हमारा मानना है कि दोनों पक्ष संयम बरतें. दोनों देशों के बीच स्थिरता क्षेत्रीय स्थिरता में योगदान देती है.” 

पाकिस्तान ने दी अफगानिस्तान को गीदड़ भभकी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने ताजा बयान में कहा है कि “अफगानिस्तान के द्वारा यह उकसावा निंदनीय है. इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है, क्योंकि पाकिस्तान अपनी सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करेगा. हम जवाब देंगे.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *