बांग्लादेश की तरफ से पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर एक बार फिर से घुसपैठ की कोशिश की गई है. बाड़ न होने से सैकड़ों की संख्या में बांग्लादेश के किसानों ने भारत में घुसने की कोशिश की. लेकिन इस बार भारतीयों ने ही बांग्लादेशियों को भगाकर दम लिया.
खूब बवाल हुआ, खूब हंगामा हुआ लेकिन भारतीय किसान हाथ में लाठी-डंडा और हथियार लेकर डटे रहे और बांग्लादेशियों को भगाने में कामयाब रहे.
बीएसएफ ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है. बीएसएफ के मुताबिक, “भारत-बांग्लादेश की किसानों में बहस हुई थी, जिसे हमने और बीजीबी ( बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश) ने मिलकर सुलझा लिया है.”
बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारतीयों ने भगाया, वीडियो वायरल
पश्चिम बंगाल के मालदा में बांग्लादेश बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में आए बांग्लादेशियों ने भारतीय इलाके में घुसने की कोशिश की और भारतीयों की फसल लूटने लगे. साथ ही आम के पेड़ काटने लगे. जैसे ही भारतीय किसानों को इसके बारे में पता चला तो हाथों में लाठी-डंडा लेकर वो लोग भी बॉर्डर पर पहुंच गए.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बांग्लादेशियों ने पत्थर फेंके. धारदार हथियारों से हमला करने की कोशिश की. गैस कटर से अटैक किया. बाद में बीएसएफ ने मोर्चा संभाला और आंसू गैस के गोले छोड़कर बांग्लादेशियों को खदेड़ दिया. (https://x.com/frontalforce/status/1880614707754877233?s=46)
बीएसएफ ने बॉर्डर पर हुए बवाल पर क्या कहा?
शनिवार की घटना को लेकर सुरक्षाबलों ने कहा कि “दोनों पक्षों के किसानों के बीच हुई बहस थी. बाद में उपद्रव किया. बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड और बीएसएफ ने मिलकर दोनों ओर के किसानों को कंट्रोल किया. बीएसएफ और बीजीबी के बीच इसे लेकर कोई तनाव नहीं है.”
इससे पहले भी 9 जनवरी की रात बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बांग्लादेश के मवेशी तस्करों ने सीमा बीएसएफ के जवानों पर हमला किया था. तब जवानों ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया था.
गौरतलब है कि बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के सत्ता संभालने के बाद बॉर्डर पर टेंशन बढ़ी है. आए दिन घुसपैठ की कोशिश हो रही है. इसलिए ही भारत ने कंटीले तारों वाले बाड़बंदी लगाने का फैसला किया है, जिसका बांग्लादेश विरोध कर रहा है. (https://x.com/bloody_media/status/1876536263622394339?s=46)