गलवान में हुई झड़प के बाद जब भारत और चीन के बीच संबंध पटरी पर लौट रहे हैं, तब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत-चीन के रिश्तों को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने संसद में भारत-चीन के राजनयिक संबंधों की 75वें वर्षगांठ के जश्न को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं.
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, “चीन हमारे 4000 वर्ग किलोमीटर इलाके को कब्जा किए हुए है और हमारे विदेश सचिव विक्रम मिसरी, चीनी राजदूत के साथ केक काट रहे हैं.” राहुल गांधी ने सदन में मांग की कि “भारत, चीन से कब्जाई जमीन वापस ले.”
चीन ने कब्जा ली जमीन, विदेश सचिव काट रहे केक:राहुल
राहुल गांधी ने लोकसभा में एलएसी और अमेरिका के टैरिफ को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर कहा, “हमारे विदेश सचिव, चीनी राजदूत के साथ केक काटकर खुशी मना रह हैं. चीन ने हमारा 4 हजार किलोमीटर ले लिया है. गलवान में 20 जवान शहीद हुए थे. क्या उनकी शहादत पर केक काटकर यह सेलिब्रेशन था हम सामान्य स्थिति के विरोध में नहीं हैं, लेकिन मगर माहौल सामान्य होने से पहले हमें चीन से हमारी जमीन वापस मिलनी चाहिए.”
विदेश के सामने सिर झुकाती है बीजेपी सरकार: राहुल
राहुल गांधी ने मोदी सरकार के विदेश नीति पर तंज कसते हुए इंदिरा गांधी का उदाहरण दिया. राहुल गांधी ने कहा, एक ओर तो हम चीन को अपनी जमीन दे रहे हैं, तो दूसरी ओर अमेरिका हम पर टैरिफ लाद रहा है. अमेरिका ने हम पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. किसी ने विदेश मामलों को लेकर एक बार इंदिरा गांधी से पूछा था कि आप राइट या लेफ्ट किधर जाना चाहेंगी? तब इंदिरा गांधी ने कहा था कि मैं न लेफ्ट जाऊंगी न राइट बल्कि मैं सीधी तनकर खड़ी हो जाऊंगी. मैं भारतीय हूं और सीधी खड़ी रहूंगी. लेकिन बीजेपी और संघ की फिलॉस्फी अलग है, ये हर विदेशी के सामने सिर झुकाते हैं, ये इनके इतिहास में है. (https://x.com/MeghUpdates/status/1907713583829717047)
भारत-चीन के राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष, आयोजित हुआ था कार्यक्रम
हाल ही में भारत और चीन के संबंध के 75 साल पूरे हुए और इसके अवसर पर चीनी दूतावास में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें भारत की ओर से विदेश सचिव विक्रम मिसरी शामिल हुए थे. विक्रम मिसरी और चीनी राजदूत दोनों ने मिलकर केक काटकर राजनयिक संबंध पूरे होने पर मजबूत संबंधों पर प्रतिबद्धता जताई थी. इसके अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर भारत-चीन संबंधों को ‘ड्रैगन-एलिफेंट टैंगो’ की तरह आगे बढ़ाने पर जोर दिया ड्रैगन को चीन और एलिफेंट (हाथी) को भारत का प्रतीक माना जाता है. शी जिनपिंग ने कहा, “चीन, भारत के साथ मिलकर सीमा क्षेत्र में शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए तैयार है.”
कौन नेता थे जो डोकलाम के वक्त चीनी अधिकारियों संग पी रहे थे चाइनीज सूप: अनुराग ठाकुर
लोकसभा में चीन के साथ केक काटने को लेकर राहुल गांधी के वार पर बीजेपी का पलटवार. सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “राहुल गांधी बताएं कि कौन नेता थे, जो डोकलाम घटना के समय चीन के अधिकारियों के साथ चाइनीज सूप पीते रहे और सेना के जवानों के साथ जाकर खड़े नहीं हुए. कुछ लोग चीन के साथ मिलकर आरोप लगाते हैं और राजनीतिक रोटियां सेंकते हैं, इससे कुछ हासिल नहीं होगा. डोकलाम की घटना के वक्त भारतीय सैनिकों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया. पीएम मोदी खुद सीमा पर गए और सेना का मनोबल बढ़ाया. रक्षामंत्री भी वहां गए. भारत की एक इंच जमीन कोई नहीं हथिया पाया और ये मोदी सरकार ने कर के दिखाया.”
पीएम मोदी के सामने झुकती है पूरी दुनिया: निशिकांत दुबे
विदेश के सामने बीजेपी सरकार झुकती है वाले राहुल गांधी के बयान पर निशिकांत दुबे ने कांग्रेस को घेरा. संसद के शून्यकाल के दौरान निशिकांत दुबे ने कहा, “कांग्रेस ने सारे देश को कमजोर कर दिया. कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों ने बार-बार ऐसे समझौते किए जिनसे चीन आज हमारा दुश्मन है. कांग्रेस के समय के कमजोर पीएम ने चीन को तिब्बत दे दिया, चीन को भूमि दे दी. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने कच्चातिवू द्वीप श्रीलंका को दे दिया. आज का समय कांग्रेस जैसे कमजोर पीएम का नहीं है. ये अब नेहरू का देश नहीं है. हमने चीन को एक इंच जमीन नहीं दी. हमने चीन ती कम्युनिस्ट पार्टी के साथ समझौता नहीं किया. हमें गर्व है कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, और पूरी दुनिया उनके सामने झुकती है.”