संसद सत्र के दौरान अग्निवीर (अग्निपथ) योजना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष पर जबरदस्त गहमागहमी देखने को मिली. बुधवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में अग्निवीरों के मुआवजे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर झूठ बोलने का आरोप लगाया तो अब सेना ने राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब दिया है. भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर वीर गति को प्राप्त अग्निवीरों के परिवारवालों को मिलने वाली सहायता राशि की जानकारी साझा की.
दरअसल हाल ही में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट वायरल हो रही हैं. इन पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि शहीद अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को सरकार की तरफ से कुछ भी नहीं दिया गया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में शहीद अग्निवीरों के परिवारों को मुआवजे के मुद्दे पर “झूठ” बोला था. राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह से माफी की मांग भी की थी.
राहुल गांधी के दावों की सेना ने खोली पोल, बताया मुआवजे का सच
अग्निवीरों को लेकर राहुल गांधी के उन आरोपों पर सेना और रक्षा मंत्रालय ने जवाब दिया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि शहीद अजय के परिवार को सरकार ने कुछ नहीं दिया.
भारतीय सेना की मीडिया विंग एडीजीपीआई का बयान सामने आया है जिसमें सोशल मीडिया की वायरल पोस्ट पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा गया है कि “सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट से पता चला है कि अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी थी. इंडियन आर्मी अग्निवीर अजय कुमार द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है. उन्हें अंतिम विदाई पूरे सैन्य सम्मान के साथ दी गई थी. अग्निवीर अजय के परिजनों को पहले ही 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है.”
एडीजीपीआई ने आगे लिखा, “अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लगभग 67 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और अन्य लाभ पुलिस सत्यापन (वेरिफिकेशन) के बाद भुगतान किए जाएंगे. कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी. शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को मिलने वाली आर्थिक सहायता का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए, इसमें अग्निवीर भी शामिल हैं.”
अग्निवीरों को नहीं मिलता मुआवजा: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला. अपने वीडियो में राहुल गांधी ने अग्निवीर शहीद अजय कुमार (सिंह) के पिता के कथित बयान का हवाला दिया था. राहुल गांधी ने लिखा, “राजनाथ सिंह के झूठ पर शहीद अग्निवीर अजय सिंह के पिता ने खुद सच्चाई बताई है. रक्षा मंत्री को संसद, देश, सेना और शहीद अग्निवीर अजय सिंह के परिवार से माफी मांगनी चाहिए.”
राहुल गांधी की पोस्ट को धड़ाधड़ कांग्रेस के नेता और विपक्ष के नेता शेयर करने लगे. खुद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी राहुल गांधी की पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए बीजेपी पर शहीदों के बलिदान का अपमान करने का आरोप लगाया.
शहीद अग्निवीर के परिवार ने राहुल के दावों को बताया ‘झूठा’
अजय सिंह पर सेना के अलावा राहुल गांधी के दावों की पोल अग्निवीर अक्षय गावत के परिवार ने भी खोल दी. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के अग्निवीर अक्षय गावत सियाचिन में ड्यूटी करते हुए एक अक्टूबर 2023 को शहीद हुए थे. अग्निवीर अक्षय गावत के परिजनों ने कहा कि “बेटे के शहीद होने के बाद सरकार से उन्हें 1.08 करोड़ रुपए की मदद मिली थी.”
अक्षय गावत के पिता ने कहा कि “बेटे के शहीद होने के बाद उन्हें केंद्र सरकार की ओर से 50 लाख रुपए मिले थे, इसके साथ ही 48 लाख रुपए इंश्योरेंस की रकम और 10 लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से दिए गए.”
अग्निवीर यूज एंड थ्रो: राहुल गांधी
सोशल मीडिया पर भिड़ंत के अलावा राहुल गांधी ने लोकसभा में भी अग्निपथ योजना और अग्निवीरों पर सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने कहा, “मैं अग्निवीर के परिवार से मिला हूं. केंद्र सरकार अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं देती है. अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर हैं.” राहुल गांधी बोले, “एक छोटे से घर का अग्निवीर लैंड माइन ब्लास्ट में शहीद हो गया. मैं उसे शहीद कह रहा हूं लेकिन हिंदुस्तान की सरकार उसे शहीद नहीं कहती. नरेंद्र मोदी उसे शहीद नहीं कहते. नरेंद्र मोदी उसे अग्निवीर कहते हैं. उस घर को पेंशन नहीं दी जाएगी, उसके घर को मुआवजा नहीं मिलेगा. शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा. हिंदुस्तान की सरकार आम जवानों की मदद करेगी लेकिन अग्निवीर को जवान नहीं कहा जा सकता, क्योंकि अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर हैं.
अग्निवीर पर देश को गुमराह कर रहे राहुल: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया. राजनाथ सिंह ने कहा,”अग्निवीर जब शहीद होते हैं तो उनके परिवार के सदस्यों को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपए दिए जाते हैं. राहुल गांधी की बातें गुमराह करने वाली हैं. नेता प्रतिपक्ष को बोलने से पहले अपने दावों को वेरीफाई करना चाहिए.” राजनाथ सिंह के साथ साथ गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा.