Breaking News Islamic Terrorism Reports

राजस्थान का मौलवी TTP कमांडर का साथी, रेडिकलाइज करने की साजिश

राजस्थान एटीएस ने आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबंधित एक मौलवी को गिरफ्तार किया है. ओसामा उमर नाम का मौलवी युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहा था और कट्टरवाद की राह पर चलाने की कोशिश कर रहा था. 

जांच में सामने आया है कि वो सीधे टीटीपी के टॉप कमांडर सैफुल्लाह के संपर्क में था. जांच में पता चला है कि ओसामा दुबई से सीधे अफगानिस्तान भागने के फिराक में था. राजस्थान एटीएस के साथ-साथ एनआईए भी मौलवी ओसामा से पूछताछ कर रही है.

विधायक का पड़पोता, जमात-ए-हिंद के नायब का नाती गिरफ्तार

राजस्थान एटीएस के अधिकारियों ने जांच में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. बताया जा रहा है कि मौलवी ओसामा उमर इंटरनेट कॉलिंग के जरिए टीटीपी के टॉप कमांडर सैफुल्लाह
से संपर्क में रहता था. एक खुफिया जानकारी के आधार पर एटीएस ने चार संदिग्धों को पकड़ा जो कट्टरपंथ के रास्ते पर थे. चारों से पूछताछ हुई तो तार मौलवी ओसामा तक जा जुड़े. 

जांच में पता चला है कि मौलवी ओसामा चारों संदिग्धों पर टीटीपी में शामिल होने का दबाव बना रहा था. 

एटीएस के आईजी विकास कुमार ने बताया कि “मौलवी ओसामा एक अच्छे पारिवारिक पृष्ठभूमि से आता है. ओसामा के परनाना वली मोहम्मद बाड़मेर से विधायक रह चुके हैं और नाना जमात-ए-हिंद संगठन में नायब के पद पर हैं.”

टीटीपी कमांडर से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में था मौलवी

एटीएस आईजी विकास कुमार के मुताबिक, कि पिछले दिनों राजस्थान एटीएस ने चार जिलों में छापेमारी कर मसूद पंडीपार, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद जुनैद और बसीर को पकड़ा गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए की टीम और अन्य राज्यों की आईबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही हैं. इनके तार दूसरे राज्यों में भी फैले हुए हो सकते हैं, जिसकी जानकारी हासिल की जा रही हैं.

एटीएस आईजी के मुताबिक मौलवी ओसामा विदेश भागने की फिराक में था और फिर वहीं से अफगानिस्तान जाना चाहता था.

राजस्थान में एटीएस का ‘डीरेडिकलाइजेशन’ अभियान

राजस्थान की एटीएस की एक विशेष टीम ‘डीरेडिकलाइजेशन’ प्रक्रिया पर काम करती है. इस टीम में उदारपंथी लोग और समाज के गणमान्य नागरिक शामिल होते हैं, जो कट्टरपंथी विचारधारा की ओर बढ़ रहे व्यक्तियों की काउंसलिंग करते हैं, उनकी सोच को बदलने और उन्हें सही दिशा देने का प्रयास करते हैं. 

एटीएस अब उन युवाओं की जानकारी इकट्ठा कर रही है, जिन्हें टीटीपी से संबंधित मौलवी ने कट्टरता का पाठ पढ़ाकर आतंकी बनाने की कोशिश की है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.