Breaking News Reports

बेंगलुरु में रोडरेज, फाइटर पायलट घायल, आरोपी धरा गया

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रोडरेज की घटना में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर को गंभीर चोट आई है. घटना के वक्त, फाइटर पायलट की पत्नी भी कार में सवार थी. बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, कोलकता में तैनात विंग कमांडर शिलादित्य बोस अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट जा रहे थे. उसी दौरान एक बाइक सवार युवक को गलत तरीके से सड़क पर चलने से मना किया, तो उसने गाली गलौज शुरु कर दी. बात बढ़ी तो शिलादित्य और बाइक सवार युवक में गुत्थम-गुत्था हो गई. इसी दौरान युवक ने शिलादित्य पर चाबी से वार कर दिया.

शिलादित्य ने खून से लथपथ चेहरे के साथ सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी किया, जिससे घटना के बारे में जानकारी पता चली.

विंग कमांडर की पत्नी भी वायुसेना में स्कावड्रन लीडर है इनदिनों बेंगलुरु में डीआरडीओ में अपनी सेवाएं दे रही हैं.

विंग कमांडर और स्क्वॉड्रन लीडर पत्नी के साथ मारपीट पर वायुसेना का बयान

विंग कमांडर की पिटाई मामले पर भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि मामले का संज्ञान ले लिया गया है और स्थानीय पुलिस-प्रशासन संपर्क में हैं

घटना से भड़के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों 

पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने इस मामले पर अपने एक्स हैंडल पर प्रतिक्रिया दी है. ढिल्लों ने कहा, “बेंगलुरु को हमेशा से एक खूबसूरत शहर के रूप में जाना जाता है, जहां अद्भुत लोग शांति और सद्भाव से रहते हैं. एक रक्षा बल अधिकारी को अपनी सेवा के दौरान 10-15 राज्यों में तैनात किया जाता है. क्या उसे उस राज्य के लोगों सहित अपने राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपनी जान देने से पहले प्रत्येक राज्य की भाषा सीखनी होगी? जय हिंद.”

क्या है पूरा मामला, विंग कमांडर ने सुनाई आपबीती?

विंग कमांडर और उनकी पत्नी की पिटाई का मामला तब सामने आया जब विंग कमांडर ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. विंग कमांडर ने बताया है कि “ये घटना बीते 18 अप्रैल की है, वो रमन नगर में डीआरडीओ से एयरपोर्ट जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक सवार शख्स के साथ बहस हुई. विंग कमांडर शिलादित्य ने बताया, हम डीआरडीओ, सीवी रमन नगर फेज 1 में रहते हैं. मेरी पत्नी मुझे एयरपोर्ट ले जा रही थीं, तभी पीछे से एक बाइक आई और हमारी कार को रोक दिया. उस व्यक्ति ने कन्नड़ में गाली देना शुरु कर दिया. जब उन्होंने मेरी कार पर डीआरडीओ का स्टिकर देखा, तो कहा, तुम डीआरडीओ के लोग हो. उन्होंने मेरी पत्नी को गाली दी तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सका. जैसे ही मैं कार से बाहर निकला. बाइकर ने मेरे माथे पर चाबी मार दी और फिर पत्थर उठाया और मेरी कार में मारने की कोशिश की, पत्थर मेरे सिर पर लगा.” 

पुलिस ने नहीं की कोई सुनवाई, कर्नाटक में कानून व्यवस्था बेहद खराब: विंग कमांडर शिलादित्य बोस

विंग कमांडर ने एक और वीडियो शेयर करके पुलिस के साथ हुआ व्यवहार साझा किया. शिलादित्य ने बताया कि वो पुलिस के पास गए लेकिन कोई मदद नहीं की गई. विंग कमांडर ने कहा, “हमले के बाद हम गाड़ी के बाहर निकले और पूछा कि क्या लोग सेना या रक्षा बलों के किसी व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं. ये सुनकर भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन भीड़ ने गाली देना शुरु कर दिया. इस बात से आहत विंग कमांडर ने कहा, पहले तो मुझे कर्नाटक पर भरोसा था, लेकिन घटना के बाद स्तब्ध हूं. कर्नाटक की हालत भी ऐसी ही गई है. विंग कमांडर ने धमकी दी कि अगर कानून मदद नहीं करता है तो वो इसका बदला जरूर लेंगे, क्योंकि उनकी कार के डैश कैम में हमलावर का चेहरा और बाइक का नंबर सब रिकॉर्ड हो गया है.”

आरोपी एक डिलीवरी ब्वॉय, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ एक्शन

विंग कमांडर की पत्नी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. डैशकैम रिकॉर्डिंग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन किस बात को लेकर लड़ाई हुई, इसकी जानकारी ली जा रही है. हालांकि स्थानीय लोग ये कह रहे हैं कि “शोर सुनकर जब वो इकट्ठा हुए तो विंग कमांडर के सिर से खून बह रहा था, लेकिन उन्होंने भी डिलीवरी ब्वॉय को जमकर पीटा.” (https://x.com/PTI_News/status/1914307135661342765)

पंजाब में भी पिछले महीने सेवारत कर्नल की पुलिस ने की थी पिटाई

13 और 14 मार्च की रात पंजाब के पटियाला में कर्नल पुष्पेंद्र सिंह बाठ और उनके बेटे की पुलिसवालों ने पिटाई की थी. कर्नल पटियाला के सरकारी राजिंदर अस्पताल के पास सड़क किनारे स्थित एक होटल गए थे उसी वक्त मारपीट की यह घटना हुई. कर्नल के मुताबिक जब वे दोनों अपनी कार के बाहर खड़े होकर खाना खा रहे थे, तो सादे कपड़ों में कुछ पुलिस अधिकारी उनके पास आए और कर्नल से कहा कि वे अपनी गाड़ी हटा लें ताकि वे अपनी गाड़ी खड़ी कर सकें.

आरोप है कि जब कर्नल ने उनके इस असभ्य लहजे पर आपत्ति जताई तो एक अधिकारी ने उन्हें मुक्का मार दिया और दूसरे पुलिसकर्मियों ने उनके और उनके बेटे के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. बाद में 12 पुलिसवालों को निलंबित किया गया था.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.