Alert Breaking News Russia-Ukraine War

यूक्रेन संकट पर नहीं निकला समाधान, नाटो देशों को रूस ने दिखाई आंख

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्ति और सीजफायर को लेकर नहीं बन पाई है अमेरिका और रूस में सहमति. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन पूरे मामले की तहतक जाना चाहता है, लेकिन कई बार की वार्ता के बावजूद अब तक अमेरिका के प्रस्ताव पर रूस ने हामी नहीं भरी है.

वहीं रूसी खुफिया प्रमुख सर्गेई नारिश्किन ने नाटो देशों को आंख दिखाते हुए कहा है कि अगर हरकतें नहीं रोकीं तो पोलैंड और बाल्टिक देशों को नुकसान होगा.

पड़ोसी देश पौलैंड का एंटी टैंक माइंस बिछाने का प्लान, भड़के रूस के खुफिया प्रमुख 

रूस के खुफिया प्रमुख सर्गेई नारिश्किन ने इस बात का खुलासा किया है पड़ोसी देश पोलैंड (नाटो देश) बेलारूस और रूस के कलिनिनग्राद क्षेत्र की सीमा पर 20 लाख एंटी टैंक माइंस बिछाने की प्लानिंग कर रहा है. ऐसे में सर्गेई नारिश्किन ने नाटो को खुली धमकी दी है.

नारिश्किन ने कहा है कि “अगर पोलैंड और बाल्टिक देश लातविया, लिथुआनिया, एस्टोनिया) अपनी हरकतें नहीं रोकते हैं तो रूस जवाबी कार्रवाई करेगा. अगर नाटो ने रूस और बेलारूस के खिलाफ आक्रामकता दिखाई, तो सबसे पहले पोलैंड और बाल्टिक देशों को नुकसान होगा.” 

यूक्रेन संकट पर बात जारी, अहम बात है कि ट्रंप प्रशासन युद्ध के मूल कारण को जानना चाहता है:सर्गेई लावरोव

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव खुद उस वार्ताकारों में शामिल थे, जिन्होंने सऊदी अरब में अमेरिका के साथ पहली बातचीत की थी. उसके बाद कई राउंड की बात हो चुकी है. पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ खुद राष्ट्रपति पुतिन ने बातचीत करने के लिए पहुंचे थे. अमेरिका को ओर से पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन सर्गेई लावरोव ने बड़ा बयान देते हुए बताया है कि कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है.

रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा, अमेरिकी वार्ताकारों के साथ कई दौर की बातचीत हुई है. रूस और अमेरिका के बीच यूक्रेन संकट के समाधान को लेकर सहमति नहीं बन सकी है.रूस, अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखने के लिए तैयार है, क्योंकि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके पूर्ववर्ती जो बाइडेन के रुख के बीच स्पष्ट अंतर देखता है. लावरोव ने कहा, ‘‘यूरोपीय संघ के देशों और ब्रिटेन के विपरीत, ट्रंप प्रशासन इस मुद्दे की तह तक जाने की कोशिश कर रहा है और सबसे अहम बात यह है कि वह यूक्रेन संकट के मूल कारण को जानना चाहता है.’’

जेलेंस्की और बाइडेन पर फिर भड़के ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर जंग शुरू करने का आरोप लगाया है. ट्रंप ने कहा,”आप 20 गुना बड़े देश के खिलाफ जंग शुरू नहीं सकते और फिर मिसाइलों की उम्मीद करते हैं. राष्ट्रपति जेलेंस्की और कपटी जो बाइडन ने इस युद्ध के शुरू होने में बहुत बुरी भूमिका निभाई है, इसे शुरू होने से रोकने के बहुत सारे तरीके थे. लेकिन वह अतीत की बात है. अब हमें इसे रोकना होगा और वह भी जल्दी से.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.