Alert Breaking News Russia-Ukraine War

रुस ने किया Elon Musk को पस्त, यूक्रेन में Starlink जाम

रुस के खिलाफ जंग में यूक्रेन की सेना को अब एक नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. डोनबास को रुस के हाथों खोने के बाद खारकीव में यूक्रेनी सेना को ‘स्टारलिंक’ इंटरनेट के जाम होने से दो-चार हाथ होना पड़ रहा है. ऐसे में यूक्रेनी सेना की जंग के मैदान में मिलिट्री कम्युनिकेशन बाधित हो रही है और कमांडर्स से ऑर्डर लेने में खासी दिक्कत आ रही हैं. 

फरवरी 2022 में युद्ध शुरु होने के बाद से दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने यूक्रेन की सेना की मदद के लिए अपनी स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस मुहैया करा रखी है. ये इसलिए जंग के मैदान में यूक्रेन सैनिकों को कम्युनिकेशन में कोई परेशानी ना हो. क्योंकि जंग शुरु होने के बाद रुस ने यूक्रेन के इंटरनेट कम्युनिकेशन तक को तबाह कर दिया था. यहां तक की यूएस आर्मी के ‘वायासेट’ इंटरनेट सिस्टम को भी रूसी सेना ने जाम कर रखा है. 

जानकारी के मुताबिक, स्टारलिंक इंटरनेट को जाम करने की समस्या हाल ही में यूक्रेन के उत्तरी क्षेत्रों में खारकीव प्रांत में सामने आई है. यहां पर रूसी सेना ने अपना सबसे ताजा जमीनी हमला शुरु किया है. करीब एक दर्जन गांवों पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है और यूक्रेनी सेना अपनी चौकियां और सैन्य ठिकानों को छोड़कर भाग खड़ी हुई है. खारकीव शहर में भी रूसी सेना के हमले सामने आई हैं. खारकीव के एक मॉल पर भी हाल ही में एक बड़ा अटैक हुआ था जिसको लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका सहित पूरी दुनिया से एयर-डिफेंस सिस्टम की मांग की थी.

खारकीव में चल रही लड़ाई के दौरान ही पता चला कि यूक्रेनी सैनिक अपने कमांडर्स से बातचीत नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि रुस ने इलेक्ट्रोनिक वारफेयर से स्टारलिंक सर्विस को जाम कर दिया है. इसके चलते यूक्रेनी सेना को इंटलेजिंस इकठ्ठा करने में भी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. साथ ही ड्रोन वारफेयर में भी मुश्किलें आ रही हैं.   

रुस द्वारा स्टारलिंक को जाम करने एलन मस्क भी परेशान हैं. खुद मस्क ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि ऐसे समय में जब स्टारलिंक ही यूक्रेन में एकमात्र इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है, “रुस के जाम करने की कोशिश के खिलाफ ‘स्पेसएक्स’ काफी संसाधनों को खर्च कर रहा है. ये एक कठिन परेशानी है. वे (रुस) सभी तरह के कम्युनिकेशन को ठप करने में कामयाब रहे हैं सिवाय स्टारलिंक के.” (https://x.com/elonmusk/status/1794081650290180103)

हालांकि, कुछ महीने पहले ही अमेरिका सहित कई देशों ने एलन मस्क की इसको लेकर काफी आलोचना की थी कि स्पेसएक्स ने क्रीमिया में यूक्रेनी हमलों को दौरान अपनी इंटरनेट सर्विस बंद कर दी थी. मस्क का मानना था कि ऐसा कर उन्होंने परमाणु युद्ध को टालने की कोशिश की थी. क्योंकि अगर क्रीमिया पर यूक्रेन का हमला सफल रहता तो पुतिन के नेतृत्व में रुस एटमी जंग शुरु कर सकता था (एलन मस्क ने जेलेंस्की को बताया butcher, यूक्रेन के आर्मी चीफ ने भी कर दिया है नाराज).

हाल ही में रुस ने यूक्रेन सीमा पर गैर-सामरिक न्यूक्लियर ड्रिल शुरु कर पूरी दुनिया के होश उड़ा दिए हैं. रुस ने ये युद्धाभ्यास नाटो देशों की जवाबी कार्रवाई के खिलाफ किया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *