Breaking News Reports

रुसी डिप्लोमेट को KGB ने धरा, अमेरिका के लिए करता था जासूसी

रूसी डिप्लोमेट को अमेरिका के लिए जासूसी करने के आरोप में रंगे-हाथ गिरफ्तार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल है. शुक्रवार को रूस की एक अदालत ने 38 वर्षीय अर्सेनी कोनोवोलोव को अमेरिका से खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में 12 वर्ष की सजा सुनाई.

वायरल वीडियो में रूसी सीक्रेट एजेंसी एफएसबी यानी फेडरल सिक्योरिटी ब्यूरो के अधिकारी आरोपी राजनयिक को एक चलती गाड़ी (वैन) में हथकड़ी लगाते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो में डिप्लोमेट को एक जेल और फिर अदालत के कठघरे में खड़ा देखा जा सकता है. (https://x.com/FinalAssault23/status/2004951754983735549?s=20)

जासूसी के आरोप में रशियन राजनयिक को 12 वर्ष की सजा

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को डिप्लोमेट को सजा सुनाए जाने के बाद एफएसबी ने इस वीडियो को आधिकारिक तौर से रिलीज किया है. ये वीडियो ऐसे समय में सामने आया जब रूस और अमेरिका के संबंधों में सुधार देखने को मिल रहा है.

दरअसल, कोनोवोलोव को वर्ष 2024 में गिरफ्तार किया था. एक लंबे समय तक कोनोवोलोव ने अमेरिका स्थित रूसी दूतावास में काम किया था. उसी दौरान, आरोपी राजनियक ने अमेरिका के लिए काम करना शुरु कर दिया. उसने अमेरिका को रूस से जुड़ी गोपनीय जानकारी साझा की थी.

अमेरिका से रूस लौटने के फौरन बाद एफएसबी ने कोनोवोलोव को धर-दबोचा था. करीब एक वर्ष चले ट्रायल के बाद रूसी अदालत ने राजनयिक को दोषी करार दिया और सजा का फरमान सुना दिया.

ट्रंप की वापसी से रूस-अमेरिका के संबंध लौटे पटरी पर

यूक्रेन पर हमला होने के बाद, अमेरिका ने रूस से पूरी तरह से संबंधों को तोड़ लिया था और दर्जनों प्रतिबंध लगा दिए थे. यूक्रेन जंग के दौरान कई बार ऐसे मौके आए जब रूस और अमेरिका में सैन्य टकराव की नौबत आ गई थी. दोनों देशों ने लंबी दूरी की मिसाइलों को एक दूसरे पर तान दिया था.

इस वर्ष के शुरूआत में डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका की सत्ता में वापसी से रूस से संबंध फिर से पटरी पर लौट आए हैं. ट्रंप ने रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने की कोशिश भी की है. इसी कड़ी में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अगस्त के महीने में अलास्का का दौरा कर ट्रंप से खास मुलाकात की थी.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.