फ्रांस और यूक्रेन के बीच हुई 100 रफाल डील के बाद रूस ने यूरोप के विरुद्ध दिखाई है आक्रामकता. ब्रिटेन के जल क्षेत्र में रूस के एक जासूसी जहाज को रोकने पर रूस की ओर से रॉयल एयरफोर्स के पायलट पर लेजर दाग दी गई. जिसके बाद तनातनी बढ़ गई है.
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हेली ने रूस को चेतावनी दी है, कि ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. रूस पर जवाबी कार्रवाई करने के लिए ब्रिटेन तैयार है.
ब्रिटिश जल सीमा में रूस के जासूसी जहाज यांतर पर निगरानी करने के दौरान तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. ब्रिटेन का आरोप है कि रूस के जासूसी जहाज यांतर ने पहली बार लेजर का इस्तेमाल करके ब्रिटिश वायुसेना के पायलटों को उड़ान के दौरान विचलित करने की कोशिश की है.
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हेली ने कहा है कि “एक रूसी जासूसी जहाज यांतर ने पहली बार यूके की जल सीमा के पास अपनी एक्टिविटी पर नजर रख रहे ब्रिटिश वायुसेना के पायलटों को रोकने के लिए लेजर का इस्तेमाल किया है “
हमारे पास सैन्य विकल्प तैयार, ब्रिटेन ने रूस को धमकाया
ब्रिटिश रक्षा मंत्री हेली ने कहा, ‘‘रूस और पुतिन के लिए मेरा संदेश यही है- हम आपको देख रहे हैं. हम जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं और अगर यांतर इस सप्ताह दक्षिण की ओर बढ़ता है तो हम तैयार हैं. हमारे पास सारे सैन्य विकल्प तैयार हैं.’’
हेली बोले, ‘‘हमने इस जहाज की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए रॉयल नेवी का एक फ्रिगेट और आरएएफ के पी-8 विमान तैनात किए. इस दौरान यांतर ने हमारे पायलट पर लेजर दागे. रूस की यह कार्रवाई बेहद खतरनाक है और इस साल यह दूसरी बार है जब यह जहाज, यांतर, ब्रिटेन के जलक्षेत्र में तैनात किया गया है.’’
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि “रॉयल नेवी के एंगेजमेंट के नियमों को बदल दिया है ताकि वह यांतर का और करीब से पीछा कर सके.”
दुनिया में खतरे का नया दौर, जॉन हेली ने भारत-पाकिस्तान का भी किया जिक्र
ब्रिटिश रक्षा मंत्री ने कहा, “हमारी दुनिया बदल रही है. यह कम पूर्वानुमानित और अधिक खतरनाक हो गई है. पिछले साल ही हमने देखा है कि इजरायल-ईरान युद्ध ने पश्चिम एशिया को युद्ध के कगार पर ला खड़ा किया है, भारत और पाकिस्तान के बीच सशस्त्र टकराव की खबरें आईं, हमारे देश में चीनी जासूसों द्वारा लोकतंत्र को निशाना बनाए जाने की घटनाएं सामने आईं, और पुतिन ने यूक्रेन में अपने युद्ध को और तेज कर दिया. हमने यूरोप के आसमान में ड्रोन हमलों को देखा है, नाटो हवाई क्षेत्र में रूसी घुसपैठ के मामले दोगुने हो गये है, तथा अकेले ब्रिटेन की रक्षा प्रणाली पर 90,000 साइबर हमले हुए हैं.’’
हेली बोले, “यह खतरे का एक नया दौर है. इसके लिए रक्षा के एक नए युग, मजबूत सहयोगियों और सुदृढ़ कूटनीति के युग की जरूरत है. और जैसे-जैसे खतरा बढ़ता है, ब्रिटेन को आगे आना होगा और हम आगे आ रहे हैं.”
हमें अंडरवॉटर कम्युनिकेशन में कोई दिलचस्पी नहीं, रूस ने किया ब्रिटेन पर पलटवार
लंदन में रूसी दूतावास ने ब्रिटेन के आरोपों पर जवाब दिया है. रूस की ओर से कहा गया है कि हमारे देश के काम यूनाइटेड किंगडम के हितों पर असर नहीं डालते हैं और इसका मकसद उसकी सुरक्षा को कमजोर करना नहीं है. हमें ब्रिटिश अंडरवाटर कम्युनिकेशन में कोई दिलचस्पी नहीं है.
रूस ने ब्रिटेन के रक्षा मंत्री की चेतावनी पर भी जवाब दिया. कहा, ब्रिटेन ऐसे नुकसान पहुंचाने वाले कदमों से बचे यूरोप महाद्वीप को संकट की स्थिति को और बढ़ाते हैं.”
लेजर अटैक क्यों माने जाते हैं खतरनाक
लेजर बीम से वायुसेना के पायलट को गंभीर नुकसान हो सकता है. फाइटर पायलट अगर लड़ाकू विमान उड़ा रहे हैं उस वक्त लेजर अटैक हो तो आंखों से बहुत देर तक कुछ भी नहीं दिखाई देता है. आंखों पर आई चमक के कारण बड़ा हादसा हो सकता है. पायलट की आंखें खराब हो सकती हैं. लेकिन समुद्री सीमा पर दुश्मन देशों में लेजर अटैक कई बार देखा जा चुका है. दक्षिणी चीन सागर में चीन भी ऑस्टेलिया पर ये लेजर अटैक कर चुकी है.
रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान ब्रिटेन के साथ नए तनाव से यूरोप में एक बार फिर टेंशन बढ़ चुकी है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दोनों देशों में वार-पलटवार चलता रहेगा.

