यूक्रेन से चल रही भीषण जंग के बीच रूस के परिवहन मंत्री रोमन स्टारोवोइट की अपनी ही कार में संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से मॉस्को में सनसनी फैल गई है. खास बात है कि महज कुछ घंटे पहले ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्टोरोवोइट को परिवहन मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया था.
जानकारी के मुताबिक, स्टोरोवोइट की मौत सर्विस रिवाल्वर की गोली लगने से हुई है. ऐसे में माना जा रहा है कि परिवहन मंत्री ने आत्महत्या की है. रूस ने आधिकारिक तौर से बर्खास्त मंत्री की संदिग्ध मौत पर कोई बयान जारी नहीं किया है. ऐसे में मंत्री की मौत पर कयास लगाए जा रहे हैं. साथ ही बर्खास्तगी का कारण भी साफ-साफ नहीं बताया गया है.
स्टारोवोइट को मई 2024 में परिवहन मंत्री नियुक्त किया गया था. इससे पहले वे अक्टूबर 2018 से कुर्स्क क्षेत्र के गवर्नर थे.
उल्लेखनीय है कि
कुर्स्क में ही कुछ दिन पहले रूसी नौसेना के डिप्टी चीफ की यूक्रेन के हमले में मौत हो गई थी. पिछले साल अगस्त (2024) में यूक्रेन ने कुर्स्क के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था. हालांकि, रूस ने इस इलाके को यूक्रेन के कब्जे से छुड़ा लिया है लेकिन छिटपुट झड़प चलती रहती हैं. खुद पुतिन ने भी कुर्स्क के युद्ध-क्षेत्र का दौरा किया था. लेकिन कुर्स्क को आजाद कराने में पुतिन की सेना के पसीने छूट गए थे. ऐसे में पुतिन ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से मदद ली थी. उत्तर कोरिया के सैनिकों के कुर्स्क में तैनात होने के बाद ही रूस ने यूक्रेन की सेना को खदेड़ने में कामयाबी पाई थी. स्टारोवोइट के बाद कुर्स्क क्षेत्र के गवर्नर पर
रक्षा निर्माण परियोजनाओं के लिए धन के गबन का आरोप लगा था. उसे भी पुतिन ने गवर्नर के पद से हटा दिया था. स्टारोवोइट को इस गर्वनर के खिलाफ धन की हेराफेरी मामले में गवाही देनी थी.