Breaking News Reports Russia-Ukraine War

दोनेत्स्क में रशियन War-Correspondent की मौत, यूक्रेन के ड्रोन अटैक का बना निशाना

रूस-यूक्रेन जंग के मैदान में एक बार फिर एक वॉर-कोरेस्पोंडेंट को जान से हाथ धोना पड़ा है. रूस के इजवेस्तिया अखबार के एक पत्रकार की दोनेत्स्क प्रांत में ड्रोन अटैक में मौत हो गई है. रूस ने यूक्रेन पर जानबूझकर रशियन पत्रकारों को निशाना बनाने का गंभीर आरोप लगाते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.

लाइन ऑफ फायर में जान देने वाले युद्ध-संवाददाता की पहचान अलेक्जेंडर मार्तेमयानोव के तौर पर हुई है. घटना के वक्त अलेक्जेंडर दोनेत्स्क प्रांत के ग्रोलोवका में कवरेज करके एक सिविल गाड़ी से लौट रहे थे. उनके साथ गाड़ी में सवार चार अन्य रूसी पत्रकार भी ड्रोन अटैक में घायल हुए हैं.

दोनेत्सक को यूक्रेन से छीनकर रूस ने कर लिया कब्जा

दोनेस्त्क प्रांत को रूस ने यूक्रेन से छीनकर अपने फेडरेशन में शामिल कर लिया है. लेकिन अभी भी 20-25 प्रतिशत हिस्सा यूक्रेन के कब्जे में हैं. ऐसे में युद्ध के तीन साल बाद भी दोनेत्स्क प्रांत जंग का मैदान बना हुआ है. रूसी सेना पूरे दोनेत्स्क पर अधिकार जमाना चाहती है. ऐसे में एक-एककर यूक्रेनी कब्जे वाले रिहायशी इलाकों पर हमला बोलकर रूसी क्षेत्र में शामिल किया जा रहा है.

दोनेत्स्क के ग्रोलोवका में यूक्रेनी हमले में 10 स्थानीय लोग घायल हुए थे. इस कवरेज के लिए अलेक्जेंडर और दूसरी रूसी पत्रकार वहां पहुंचे थे. कवरेज के बाद दोनेस्त्क लौटते हुए उनकी गाड़ी को रास्ते में ड्रोन से निशाना बनाया गया. अभी ये साफ नहीं है कि पत्रकारों की गाड़ी को रूसी सेना एस्कॉर्ट कर रही थी या नहीं. (https://x.com/East_Calling/status/1875685337659244734)

रूस-यूक्रेन जंग में कई पत्रकार हुए हताहत

ये पहला मामला नहीं है जब रूस-यूक्रेन जंग में कोई पत्रकार हताहत हुआ है. वर्ष 2023 में इजवेस्तिया के ही एक अन्य कोरेस्पोंडेंट तीन अन्य रूसी पत्रकारों के साथ यूक्रेन की ड्रोन स्ट्राइक का शिकार हुए थे. पिछले साल यानी 2024 में रूसी के सरकारी मीडिया स्पूतनिक के युद्ध-संवाददाता को तवेरिया टीवी के एडिटर और रशियन नेशनल गार्ड प्रेस सर्विस के एक कर्मचारी के साथ रणभूमि में जान से हाथ धोना पड़ा था. (https://x.com/neeraj_rajput/status/1781643818573738167)

यूनेस्को रिपोर्ट में रूसी पत्रकारों का नाम नदारद

संयुक्त राष्ट्र (यूनेस्को) की विशेष रिपोर्ट में दुनियाभर में अपने काम के दौरान मारे गए पत्रकारों की लिस्ट में रशियन पत्रकारों का नाम शामिल ना करने से रूसी विदेश मंत्रालय आग बबूला हो गया था.

रूस का आरोप था कि यूनेस्को और संयुक्त राष्ट्र की दूसरी संस्थान जान-बूझकर यूक्रेन की सेना और सरकार को बचाने के लिए रूसी पत्रकारों पर हुए हमले का आंकड़ा अपनी रिपोर्ट में शामिल नहीं करते हैं. (https://x.com/clashreport/status/1840722734021489133)

ज़खारोवा की चेतावनी

रविवार को रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने इजवेस्तिया के पत्रकार की मौत पर गुस्सा जताते हुए चेतावनी दी कि जिन्होंने भी ये हमला का है उनकी पहचान की जाएगी और सजा दी जाएगी. (Russia Ukraine: दुनिया का बेस्ट योद्धा आया दुनिया के सामने)

यूक्रेन में भी हुए युद्ध-संवाददाता घायल

रूस-यूक्रेन युद्ध के शुरूआती हफ्तों में अमेरिका के फॉक्स न्यूज के एक पत्रकार कीव (यूक्रेन की राजधानी) के करीब कार पर हुए हमले में घायल हो गए थे. बेंजामिन हॉल नाम के कोरेस्पोंडेंट को इस हमले में अपने दोनों पांव गंवाने पड़े थे. हॉल ने बाद में अपनी आपबीती पर एक पुस्तक भी लिखी है.

[रूस-यूक्रेन जंग की रिपोर्टिंग पर लेखक द्वारा लिखी हिंदी पुस्तक ‘ऑपरेशन Z लाइव’ (प्रभात प्रकाशन, दिल्ली) को पढ़ा जा सकता है.]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *