Breaking News Reports

जब सचिन बन गए समुद्री-योद्धा, नौसेना के जंगी बेड़े पर ली ब्रीफिंग

सोमवार को भारतीय नौसेना की सबसे नई पनडुब्बी आईएनएस वागीर पर एक नया कैप्टन पहुंचा. लेकिन ये कैप्टन पनडुब्बी को ऑपरेट करने के लिए नहीं बल्कि नौसैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचा था. ये थे दुनिया के महानतम क्रिकेटर में से एक और वायुसेना के होनोरेरी ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर.

सचिन तेंदुलकर मुंबई स्थित नौसेना के पश्चिमी कमान के मुख्यालय पहुंचे थे. मौका था डॉकयार्ड-दिवस था. इस दौरान नौसेना के अधिकारी सचिन को आईएनएस वागीर पनडुब्बी के भीतर ले गए. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने वागीर पनडुब्बी में तैनात नौसैनिकों से मुलाकात की.

स्कॉर्पीन क्लास पनडुब्बी वागीर इसी साल जनवरी में भारतीय नौसेना के जंगी बेड़े में शामिल हुई है. वागीर का निर्माण फ्रांस की मदद से मझगांव डॉकयार्ड में हुआ है.

वागीर के अलावा सचिन को डॉकयार्ड में एंकर आईएनएस मोरमुगाओ जंगी जहाज के विजिट पर भी ले जाया गया. वॉरशिप पर तैनात अधिकारियों ने मोरमुगाओ की क्षमताओं के साथ-साथ मेरीटाइम ऑपरेशन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी.

डॉकयार्ड विजिट के बारे में जानकारी साझा करते हुए सचिन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि “डॉकयार्ड दिवस पर पश्चिमी नौसेना कमान का दौरा करने और उल्लेखनीय आईएनएस मोरमुगाओ और आईएनएस वागीर का अनुभव करने के लिए सम्मानित महसूस किया. यह यात्रा प्रेरणादायक और शैक्षिक दोनों थी, जो नौसेना के संचालन और हमारे बहादुर भारतीय नौसेना कर्मियों के अटूट समर्पण की एक आकर्षक झलक पेश करती है.” (https://x.com/sachin_rt/status/1866063270676775038)

सचिन ने आगे लिखा कि “हमारी समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए आपका साहस और प्रतिबद्धता हम सभी को प्रेरित करती है. राष्ट्र के प्रति आपकी सेवा के लिए भारतीय नौसेना का हार्दिक आभार. मैं इस दिन को हमेशा संजो कर रखूंगा. जय हिंद!” (जानिए Tushil की ताकत: कामोव हेलीकॉप्टर रहेंगे तैनात, युद्ध के लिए तैयार स्थिति में पहुंचेगा भारत)