TheFinalAssault Blog Defence Acquisitions सिंगापुर एयर शो के लिए तैयार सारंग टीम
Acquisitions Alert Breaking News Defence

सिंगापुर एयर शो के लिए तैयार सारंग टीम

Sarang Helicopter Team practices before Singapore Air Show.

भारतीय वायुसेना की सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम सिंगापुर के आसमान में अपने मैनुवर करने के लिए कमर कस चुकी है. मौका होगा छह दिवसीय सिंगापुर एयर शो का जो मंगलवार से शुरु होने जा रहा है (20-25 फरवरी). रविवार को सांरग टीम ने सिंगापुर एयर फोर्स के चांगी एयर बेस से उड़ान भर कर आसमान में रिहसर्ल की. 

सिंगापुर एयर-शो के दौरान दुनियाभर की बड़ी एयरक्राफ्ट कंपनियों सहित बड़ी संख्या में फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ओपरेटर्स हिस्सा ले रहे हैं. हर दो साल में एक बार होने वाला सिंगापुर एयर शो वर्ष 2008 से आयोजित किया जा रहा है जिसे एशिया के प्रतिष्ठित एयर-शो के तौर पर जाना जाता है. इस बार सिंगापुर एयर शो में 50 देशों के साथ करीब 1000 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. 

सारंग, भारतीय वायुसेना के एएलएच हेलीकॉप्टर की टीम है जो देश-विदेश के आसमान में एयरोबैटिक्स के जरिए लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने के लिये मजबूर कर देती है. स्वदेशी एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच), ध्रुव को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने तैयार किया है जिसे भारतीय वायुसेना के अलावा थलसेना, नौसेना और कोस्टगार्ड भी ओपरेट करते हैं. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एएलएच-ध्रुव एक बेहतरीन उदाहरण है. 

सिंगापुर एयर शो में वायुसेना के चार एएलएच हेलिकॉप्टर हिस्सा ले रहे हैं. इस एयर डिस्प्ले के लिए जरिए भारतीय वायुसेना ध्रुव हेेलिकॉप्टर की तीव्रता और चपलता परखने के साथ ही इंडियन पायलट्स के उच्च कौशल को भी प्रदर्शित करना चाहती है. 

सारंग टीम 12 फरवरी को ही चांगी एयरबेस पहुंच गई थी. पहुंचने के बाद एयरोबैटिक्स टीम ने प्रैक्टिस शुरु कर दी है. क्योंकि सिंगापुर एयर शो में दुनियाभर की कई जानी मानी एयरोबैटिक्स टीम हिस्सा ले रही हैं. खास बात ये है कि सारंग टीम ने पहली बार वर्ष 2004 में किसी इंटरनेशनल एयरशो में हिस्सा भी सिंगापुर में ही लिया था. उस वक्त सारंग ने सिंगापुर के चांगी एयरबेस पर आयोजित एशियन एयर शो में शिरकत की थी. तब से सारंग टीम लगातार विदेशों में आयोजित एयरशो में हिस्सा लेकर पूरी दुनिया को अपना मुरीद कर लिया है. 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
Exit mobile version