अफगानिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और पीओके को लेकर अपने ही घर में घिरा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. दिल्ली लालकिला धमाके में आतंकी संगठन जैश एक मोहम्मद का लिंक सामने आने लगा, पाकिस्तान की मुंह छिपाई और बिलबिलाहट नजर आने लगी. इस्लामाबाद में सुप्रीम कोर्ट के बाहर हुए कार धमाके में पीएम शहबाज शरीफ ने भारत पर आरोप लगाए, तो विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्तान को सबूतों के साथ जमकर सुनाते हुए इतिहास याद दिला दिया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शहबाज शरीफ के आरोपों को खारिज करते हुए इसे पाकिस्तान की चाल करार दिया है.
पाकिस्तानी नेतृत्व की सोची समझी चाल, झूठी कहानी गढ़ी: विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के सारे आरोपों को मनगढ़त और झूठा बताया है. शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस्लामाबाद में हुए धमाके में भारत का नाम लिया था.
रणधीर जायसवाल ने कहा, “भारत पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा की जा रही आधारहीन और निराधार आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है। यह पाकिस्तान की एक पूर्वानुमानित चाल है कि वह भारत के खिलाफ झूठे कथानक गढ़ता है. ताकि अपने ही जनता का ध्यान देश के भीतर चल रही सैन्य-प्रेरित संवैधानिक तोड़फोड़ और सत्ता हथियाने की प्रक्रिया से भटकाया जा सके. अंतरराष्ट्रीय समुदाय वास्तविकता से अच्छी तरह परिचित है और पाकिस्तान के इन हताशा से प्रेरित विचलनकारी प्रयासों से भ्रमित नहीं होगा.”
शहबाज शरीफ ने लगाया था भारत पर आरोप
इस्लामाबाद में मंगलवार को एक आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी. इस धमाके के कुछ घंटे बाद जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली थी. बावजूद इसके शहबाज ने भारत पर बेबुनियाद आरोप गढ़ डाले.
पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक एक्स अकाउंट से किए गए एक पोस्ट में, “शरीफ ने दावा किया कि आत्मघाती हमला भारत के समर्थन से अफगानी जमीन पर ट्रेन आतंकियों ने किया में तैयार हुआ था. शहबाज ने बिना कोई सबूत दिए यह भी कहा कि भारत के संरक्षण में अफगानिस्तान की धरती से किए जा रहे इन हमलों की जितनी भी निंदा की जाए कम है.”
टीटीपी से पस्त पाकिस्तान, शहबाज का दिमागी संतुलन बिगड़ा
अब जब बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय यानि जब आतंकियों को खुद पाकिस्तान ने पाला-पोसा है तो अब उसी से त्रस्त हो रहा है. शहबाज शरीफ ने भले ही ऊलजलूल आरोप गढ़ दिए हों लेकिन दुनिया इन आरोपों पर कम ही विश्वास करती है. क्योंकि ये वही पाकिस्तान है जो खुद आतंकियों को पनाह देता है और आईएसआई की मदद से आतंकियों को ट्रेंनिंग भी देता है.
शहबाज शरीफ मानसिक तौर पर इसलिए भी परेशान हैं क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर में मात खाने के बावजूद आर्मी चीफ असीम मुनीर ने खुद को फील्ड मार्शल घोषित करवाया और अब सीडीएफ की पोस्ट के लिए लॉ भी संशोधित करवा लिया है. यानि पहले से ही पावरफुल असीम मुनीर लगातार अपनी शक्ति बढ़ा रहा है, जो शहबाज की कुर्सी के लिए खतरा है.
तुर्किए ने दिखाई बेशर्मी, पाकिस्तान में हमले को आतंकी और भारत के हमले पर दिखाई नरमी
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिल्ली में हुए हमले को ‘गैस सिलेंडर विस्फोट’ बताया है. वहीं 11 नवंबर को तुर्किए सरकार ने भारत और पाकिस्तान में हुए धमाके पर बयान जारी किया जिसमें तुर्किए की दोहरी मानसिकता सामने आई है. तुर्किए ने अपने लिखित बयान में कहा कि एर्दोगन सरकार पाकिस्तान में हुए ‘आतंकी धमाके’ की निंदा करती है.
वहीं भारत के लिए तुर्की के विदेश मंत्रालय ने ‘भारत में हमला’ टाइटल के साथ कहा, “हम मृतकों के परिवारों और भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.”
हालांकि नीचे तुर्किए ने ये भी लिखा कि “तुर्की आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ अपने सैद्धांतिक रुख और इस वैश्विक खतरे के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता जताता है.”

