Breaking News Conflict India-Pakistan Islamic Terrorism Kashmir

पाकिस्तान को धिक्कार! जिन दरिंदों ने किया नरसंहार, बता रहा फ्रीडम फाइटर

पाकिस्तान के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री का बयान सुनकर हिंदुस्तान का खून खौल उठेगा. अमेरिका, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन दुनिया के सभी देश जहां पहलगाम नरसंहार करने वाले आतंकियों को राक्षस बता रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री और डिप्टी पीएम इशाक डार ने पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों को स्वतंत्रता सेनानी बताया है.

वहीं पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया है कि इस्लामाबाद तीन दशक से आतंकियों को पनाह दे रहा है और ट्रेनिंग भी देता आया है. पाकिस्तान और उसके नेताओं के बयान से साफ है कि कैसे पाकिस्तान की आर्मी, सरकार सब आतंकियों को न सिर्फ पालते पोसते हैं, बल्कि आतंकियों के आगे नतमस्तक हैं.

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम ने आतंकियों को बताया फ्रीडम फाइटर

पहलगाम नरसंहार पर पाकिस्तान की खाल उतरती नजर आ रही है. पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने पहलगाम के आतंकियों को “स्वतंत्रता सेनानी” करार दिया है. इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत में इशाक डार ने कहा है कि “जिन्होंने हमला किया वो फ्रीडम फाइटर हो सकते हैं.”

सिंधु जल संधि पर रोक से बिलबिलाया पाकिस्तान

सिंधु जल संधि पर रोक लगाने के भारत के फैसले पर इशाक डार बिलबिलाए हुए हैं तभी तो ऊलजलूल बातें करने में लगे हुए है. इशाक डार ने गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि “यह 240 मिलियन पाकिस्तानियों के लिए जीवन रेखा है. भारत ने पानी रोका तो उसे युद्ध जैसा कृत्य माना जाएगा. पाकिस्तान की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे का सभी क्षेत्रों में मजबूती से जवाब दिया जाएगा.” डार ने बोले, “अगर भारत पाकिस्तान को धमकाता है या हमला करता है, तो पाकिस्तान भी उसी तरह से जवाब देगा. अगर पाकिस्तान पर सीधा हमला किया गया, तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.”

हां, हमने 30 सालों से आतंकियों को पाला है, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का कबूलनामा

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने ये बात स्वीकारी है कि पिछले 30 वर्षों से पाकिस्तान आतंकियों का पनाहगार रहा है. उन्हें ट्रेनिंग देता आया है. विदेशी मीडिया ने आसिफ ख्वाजा से पूछा कि “क्या आप स्वीकार करते हैं कि पाकिस्तान का आतंकी संगठनों को समर्थन देने, ट्रेनिंग देने और फंडिंग का लंबा इतिहास रहा है?” जवाब में आसिफ ने कबूलनामे में कहा,”हां, हम पिछले तीन दशकों से यह गंदा काम करते आ रहे हैं.’ हालांकि आसिफ ने इसके लिए पाकिस्तान के साथ-साथ अमेरिका और ब्रिटेन को भी उतना ही जिम्मेदार बताया.”

पाकिस्तान ने अमेरिका पर फोड़ा आतंकवाद का ठीकरा

पाकिस्तान ने अपनी आतंकवाद नीति का ठीकरा अमेरिका पर फोड़ा है. आसिफ ने कहा, “हमने तीन दशक तक अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए आतंकी संगठनों को समर्थन दिया, क्योंकि यह उनकी रणनीति का हिस्सा था. पाकिस्तान को इसके लिए दोषी ठहराना अनुचित है, क्योंकि वह पश्चिमी देशों के निर्देश पर काम कर रहा था.”

लश्कर आतंकी पीओके में कर रहे बकवास, आसिफ बोले, लश्कर का अस्तित्व नहीं 

जैश और लश्कर आतंकियों ने पहलगाम हमले से 3-4 दिन पहले भारत के खिलाफ जो आग उगली है, उसका वीडियो वायरल है. भारत के लोगों का गला काटने की बात की गई, आतंकियों की फौज खड़ा करने की बात की गई, कश्मीर में आतंकी हमलों की बात कही गई. पाकिस्तान इस बात को नहीं झुठला सकता है कि उसकी जमीन पर लश्कर और जैश के आतंकी खुलेआम घूमते हैं जिन्हें पाकिस्तानी सेना संरक्षण देती है. 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद लश्कर का प्रमुख है और अभी भी पाकिस्तान में रह रहा है. लेकिन बेशर्मी के साथ ख्वाजा आसिफ ने कहा कि लश्कर पाकिस्तान में नहीं है.

ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि “द रेजिस्टेंस फ्रंट एक ऐसा संगठन है जिसके बारे में कभी नहीं सुना गया है.” पत्रकार ने जब पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से कहा, कि टीआरएफ, लश्कर का ही संगठन है तो आसिफ ख्वाजा बोले, “लश्कर एक पुराना नाम है. इसका कोई अस्तित्व नहीं है.” पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ये भी कहा कि “भारत पूरे पाकिस्तान में हमले की योजना बना रहा है. अगर भारत हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाता है, तो भारतीय नागरिक भी सुरक्षित नहीं रहेंगे.”

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को पाकिस्तानी नागरिकों ने बताया जोकर

आतंकियों को ट्रेनिंग देने की बात स्वीकार करने के बाद आसिफ ख्वाजा के बयान पर पाकिस्तानी नागरिक भड़के हुए हैं.एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘इस जोकर ख्वाजा आसिफ का अंतरराष्ट्रीय मीडिया पर भारत की तरफ से पेश होकर ये कबूल करना कि “हमने 30 साल से गंदा काम किया है’ क्या वो भारत का पक्ष ले रहे हैं या पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बनकर पाकिस्तान का बचाव करने आए हैं? पाकिस्तान के लिए इतने नाजुक वक्त में कितना शर्मनाक बयान है ये!”

यूजर्स ने कहा, “पाकिस्तान, अमेरिका से अरबों डॉलर लेता था, जिनके दम पर पाकिस्तान के राजनेताओं और जनरलों ने चांदी काटी है.” 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.