Breaking News Geopolitics Russia-Ukraine War

रूस-यूक्रेन युद्ध में मोदी की नीति सही, शशि थरूर को हुआ गलती का एहसास

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे नेता हैं जो यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों को गले लगा सकते हैं.

— कांग्रेस सांसद और पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर

पार्टी लाइन से हटकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. शशि थरूर ने युद्ध को लेकर अपने पिछले बयान पर माफी मांगते हुए खुद को ‘बेवकूफ’ करार दिया है.  

शशि थरूर ने कहा कि “भारत की मजबूत विदेश नीति ने उसे एक महत्वपूर्ण भूमिका में ला खड़ा किया है, जिससे वह स्थायी शांति स्थापित करने में मदद कर सकता है.” दरअसल शशि थरूर ने साल 2022 में कहा था कि “भारत का रूस-यूक्रेन युद्ध पर इस तरह से चुप हो जाना यूक्रेन और उसके समर्थकों के लिए निराशाजनक होगा.” लेकिन अब रायसीना डायलॉग में शशि थरूर ने स्वीकार किया कि रूस-यूक्रेन जंग पर भारत की स्थिति की आलोचना करना उनके लिए गलत साबित हुआ. 

मोदी सरकार की विदेश नीति को गलत समझकर मैं बेवकूफ बन गया, चेहरे से साफ कर रहा हूं अंडा: शशि थरूर

रूस-यूक्रेन युद्ध के शुरुआत में शशि थरूर ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया था. मोदी सरकार के विदेश नीति पर सवाल खड़े किए थे. शशि थरूर ने युद्ध के तीन साल बाद कबूल किया है, वो गलत थे. क्योंकि उन्होंने संसद में भारत सरकार के रूस के खिलाफ आलोचना करने और यूक्रेन का साथ देने की बात कही थी.

रायसीना डायलॉग में शशि थरूर ने कहा, “अब तक मैं अपने चेहरे से अंडा साफ कर रहा हूं, क्योंकि मैं उन लोगों में से एक था, जिन्होंने युद्ध के स्टैंड को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की थी. लेकिन अब अहसास हो रहा है कि मोदी सरकार के संतुलित कूटनीति के चलते ही रूस-यूक्रेन दोनों से ही बात करने में पीएम मोदी सक्षम हैं. आज भारत जिस स्थिति में है, उसके लिए मोदी सरकार की पीछे की नीतियां ही हैं. पीएम मोदी आज पुतिन-जेलेंस्की दोनों को गले लगा सकते हैं. भारत दोनों ही देशों में स्वीकार्य है.” (https://x.com/politicscharcha/status/1902214918100938766)

मोदी सरकार के करीब आ रहे थरूर, पीयूष गोयल के साथ ली सेल्फी

कांग्रेस सरकार में पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने हाल ही में ब्रिटेन के साथ रुकी पड़ी एफटीए वार्ता में भी हिस्सा लिया था. शशि थरूर ने पीयूष गोयल और ब्रिटेन के व्यापार राज्य सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बिजनेस एंड ट्रेड के लिए ब्रिटने के व्यापार राज्य सचिव के साथ बातचीत करके अच्छा लगा. लंबे समय से रुकी हुई एफटीए वार्ता फिर से शुरु हो गई है, जो स्वागत योग्य है.”

पीएम मोदी ने पुतिन को न्यूक्लियर वेपन उपयोग न करने पर राजी किया: पोलैंड के विदेश मंत्री

पोलैंड के विदेश मंत्री व्लादिस्लाव टेओफिल बार्टोशेवस्की ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कूटनीतिक प्रयासों की तारीफ की है. दिल्ली पहुंचे बार्टोशेवस्की ने कहा, “पीएम मोदी की वारसॉ यात्रा बहुत अच्छी रही थी. पीएम मोदी ने पुतिन को सामरिक परमाणु हथियारों का उपयोग नहीं करने के लिए राजी किया. हम स्थायी शांति चाहते हैं. हम यूक्रेन में स्थिर और टिकाऊ शांति चाहते हैं.”

पोलैंड के विदेश मंत्री बोले, “राष्ट्रपति पुतिन ने खुद भारत की कूटनीतिक कोशिशों को मान्यता दी है. हम सभी के पास घरेलू दिक्कतें हैं, बावजूद इसके पीएम मोदी युद्ध रोकने के लिए काफी समय दे रहे हैं.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.