Alert Breaking News Geopolitics Indian-Subcontinent

शेख हसीना पहुंची दिल्ली, बॉर्डर पर रुकेगी तस्करी ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दो दिवसीय दौरे (21-22 जून) पर राजधानी दिल्ली पहुंच गई हैं. मोदी 3.0 में किसी राष्ट्राध्यक्ष का ये पहला दिल्ली दौरा है जो भारत की ‘नेबरहुड पॉलिसी’ को दर्शाता है. शेख हसीना का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देशों की सीमा पर गोल्ड और पशुओं की तस्करी सहित घुसपैठ की घटनाएं काफी सामने आ रही हैं. 

शेख हसीना इस महीने की 9 तारीख को भी दिल्ली आई थी जब पीएम मोदी ने तीसरी बार देश की कमान संभाली थी. शेख हसीना उन पड़ोसी और हिंद महासागर देशों के राष्ट्राध्यक्षों की श्रेणी में शामिल थी जिन्हें भारत ने पीएम मोदी के तीसरे शपथ-ग्रहण समारोह में खास तौर से आमंत्रित किया था. 

पिछले महीने ही बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी (शेख हसीना की पार्टी) के एक सांसद अनवारुल अजीम अनार की बड़े ही बेरहमी से कोलकाता में हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के तार दोनों देशों की सीमा पर हो रही गोल्ड (सोने) की तस्करी से जुड़े पाए गए थे. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) हालांकि, बांग्लादेश सीमा पर मुस्तैदी से तैनात है लेकिन बांग्लादेशी समकक्ष फोर्स, बीजीबी (बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश) से बार-बार आग्रह करने के बावजूद सीमापार से अपराध रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सीमा पर अवैध घुसपैठ, पशुओं की तस्करी और स्मगलर्स द्वारा बीएसएफ के जवानों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं (Gold स्मगलिंग में हुई बांग्लादेशी सांसद की हत्या ?).

साथ ही बांग्लादेश में चीन के बढ़ते प्रभाव से भी भारत आशंकित है. बांग्लादेश ने चीन से टैंक से लेकर पनडुब्बियां तक खरीदी है. दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग पर करार हो चुका है. हालांकि, चीन के हथियारों को लेकर बांग्लादेश भी संशय में है. भारत किसी कीमत पर नहीं चाहता है कि बांग्लादेश, चीन की गोद में जाकर बैठ जाए. ऐसे में शेख हसीना का भारत दौरा बेहद अहम हो जाता है (चीन के टैंक को लगा जंग, वीडियो वायरल).

हाल ही में शेख हसीना ने ये कहकर सनसनी फैला दी थी कि एक गोरे-व्यक्ति ने उनसे बांग्लादेश में एयरबेस बनाने की पेशकश की थी. साथ ही आरोप तो यहां लगाया था कि बांग्लादेश को तोड़कर एक अलग ईस्ट-तिमोर बनाने की कोशिश की जा रही है.

खास बात ये है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी मोदी 3.0 में पहला दौरा (20 जून) श्रीलंका का था. शुक्रवार को भी खुद जयशंकर ने शेख हसीना के दिल्ली पहुंचने पर मुलाकात की. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *