Breaking News Conflict Indian-Subcontinent

शरण देने के लिए भारत का धन्यवाद, शेख हसीना के करीबी की यूनुस सरकार को आखिरी चेतावनी

बांग्लादेश में चुनाव से पहले शेख हसीना की पार्टी के वरिष्ठ नेता ने अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को चेतावनी दी है. शेख हसीना के करीबी सहयोगी और यूनाइटेड स्टेट्स अवामी लीग के उपाध्यक्ष रब्बी आलम ने यूनुस से कहा है कि जहां से आए हैं, वहीं चले जाएं. क्योंकि बांग्लादेश में शेख हसीना की वापसी होगी और वो एक बार फिर से पीएम बनकर बांग्लादेश की सत्ता संभालेंगी.

रब्बी ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंंत्री शेख हसीन को शरण देने के लिए धन्यवाद भी दिया है. रब्बी के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है.

शेख हसीना की वापसी होगी, रब्बी आलम की भविष्यवाणी

यूनाइटेड स्टेट्स अवामी लीग के उपाध्यक्ष रब्बी आलम ने बड़ा बयान दिया है, रब्बी आलम ने बांग्लादेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अंतरिम सरकार को घेरा है. रब्बी आलम ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि शेख हसीना पीएम के तौर पर बांग्लादेश में वापसी करेंगी. वहीं मोहम्मद यूनुस को वॉर्निंग देते हुए रब्बी आलम ने कहा, मोहम्मद यूनुस वहीं चले जाएं, जहां से वो आए थे. इसके अलावा रब्बी आलम ने बांग्लादेश की हालत पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भी आह्वान किया है. रब्बी ने कहा, ‘बांग्लादेश पर हमला हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर ध्यान देना चाहिए. राजनीतिक विद्रोह ठीक है लेकिन बांग्लादेश में ये तो नहीं हो रहा. बांग्लादेश में जो हो रहा है वो आतंकियों का विद्रोह है. 

यूनुस बांग्लादेश के नहीं हैं, युवाओं को बरगलाया गया: रब्बी आलम

रब्बी आलम ने मोहम्मद यूनुस को दो टूक कहा, कि “वो बांग्लादेश के नहीं हैं, इसलिए उनकी बांग्लादेश में कोई जगह नहीं है.” वहीं युवाओं को मैसेज देते हुए रब्बी ने कहा, “युवा पीढ़ी, आपने गलती की है, उन्होंने गलत काम किए लेकिन वो आपकी गलती नहीं है क्योंकि आपको उकसाया गया था.” गौरतलब है कि पिछले साल छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद ही शेख हसीना को ढाका छोड़ना पड़ा था, बाद में अंतरिम सरकार के मुखिया के तौर पर मोहम्मद यूनुस ने सत्ता संभाली थी.

हमारे नेताओं को सुरक्षित रखने के लिए, भारत सरकार को थैंक्यू

रब्बी ने शेख हसीना को शरण देने के लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. रब्बी आलम ने कहा, “भारत में हमारे बहुत से नेता रह रहे हैं और हम इसके लिए भारत सरकार का धन्यवाद देते हैं. हमारी प्रधानमंत्री शेख हसीना और बाकी नेताओं को सुरक्षित भारत यात्रा के लिए परमिशन देने के लिए मैं पीएम मोदी और साथ-साथ भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.