Breaking News India-Pakistan Reports Viral News

शिखर धवन बने मिसाल, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच रद्द

क्रिकेट के मैदान में धुरंधर भारतीय टीम की एकजुटता के बाद पाकिस्तान से खेला जाने वाला मैच रद्द कर दिया गया है. युवराज सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच डब्ल्यूसीएल का यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना था. लेकिन पाकिस्तान के साथ मैच के खिलाफ शिखर धवन ने आवाज उठाई, तो साथ मिलता गया और कारवां जुड़ता गया. शिखर धवन के अलावा हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान ने मैच खेलने से मना कर दिया.

नतीजा ये हुआ की डब्ल्यूसीएल के आयोजकों मैच को रद्द करना पड़ा. 

शिखर धवन और हरभजन ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना किया, कहा देश ही सबकुछ

शिखर धवन और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने मैच रद्द होने से पहले ही इस मुकाबले में नहीं खेलने का फैसला लिया था. शिखर धवन ने एक्स पर लिखा था, ‘जो कदम मैंने 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं. मेरा देश मेरे लिए सबकुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता. जय हिंद.’ (https://twitter.com/sdhawan25/status/1946652292813554132?s=46)

इसके अलावा हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने भी इस मैच से हटने का फैसला ले लिया था. पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर सोशल मीडिया पर भी उबाल था.

आपको बता दें कि युवराज सिंह की अगुआई वाली टीम का इस टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला था. भारतीय टीम में शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और अंबाटी रायुडू जैसे बल्लेबाज शामिल थे.

विरोध के बाद मैच रद्द, आयोजकों ने मांगी माफी

डब्ल्यूसीएल के आयोजकों ने भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला रद्द करने का एलान किया और इस बारे में भी स्पष्टीकरण दिया और माफा मांगी. 

डब्ल्यूसीएल ने अपने बयान में कहा, डब्ल्यूसीएल ने हमेशा क्रिकेट से प्यार किया है और हमारा एकमात्र लक्ष्य फैंस को कुछ अच्छे और खुशी के पल देना है. इस वर्ष पाकिस्तान हॉकी टीम के भारत आने की खबर सुनने के बाद, तथा हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच और दोनों देशों के बीच विभिन्न खेलों के कुछ अन्य मुकाबलों को देखने के बाद, हमने डब्ल्यूसीएल में भारत बनाम पाकिस्तान मैच रखने के बारे में सोचा था जिससे दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को कुछ सुखद यादें दी जा सकें. शायद इस प्रक्रिया में हमने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और कई लोगों की भावनाओं को आहत किया.

डब्ल्यूसीएल ने कहा, हमने अनजाने में अपने भारतीय क्रिकेट दिग्गजों को असुविधा पहुंचाई, जिन्होंने देश को इतना गौरव दिलाया है और हमने उन ब्रांडों को भी प्रभावित किया जिन्होंने खेल के प्रति प्रेम के कारण हमारा समर्थन किया था, इसलिए, हमने भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द करने का फैसला किया है. हम भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एक बार फिर ईमानदारी से माफी मांगते हैं और आशा करते हैं कि लोग यह समझेंगे कि हम बस प्रशंसकों के लिए कुछ खुशी के पल लाना चाहते थे.

पहलगाम नरसंहार के बाद भारत में रोष, सेना ने पाकिस्तान को सिखाया सबक

पहलगाम में 22 अप्रैल को एक आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी. हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की थी, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक करके जैश और लश्कर की कमर तोड़ दी थी. 

पाकिस्तान के खिलाफ पूरे देश में रोष है, ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच रखना हास्यास्पद बताया जा रहा था.

युवराज सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच डब्ल्यूसीएल का यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना था. यह मैच रविवार को भारतीय समयानुसार रात नौ बजे शुरू होना था, लेकिन अंतिम समय में इसे रद्द करने का फैसला किया गया. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *