Breaking News India-Pakistan

शिवांगी पढ़ाएंगी ऑपरेशन सिंदूर का पाठ, पाकिस्तान का एक और झूठा प्रोपेगेंडा बेनकाब

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने जिस फाइटर पायलट स्क्वॉड्रन लीडर शिवांगी सिंह को लेकर प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश की थी. सोशल मीडिया पर ये नैरेटिव बनाया था कि पाकिस्तानी एयरफोर्स के कब्जे में हैं शिवांगी सिंह. भारतीय वायुसेना ने नई तस्वीर जारी करके पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब कर दिया है. 

भारतीय वायुसेना राफेल पायलट शिवांगी सिंह की तस्वीर जारी करके बताया है कि वो अब क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर बन चुकी हैं. 

भारतीय वायुसेना ने खोली पोल, शिवांगी सिंह की तस्वीर जारी

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने राफेल फाइटर जेट की पायलट शिवांगी सिंह को लेकर झूठ बोला था. उस वक्त भारतीय वायुसेना ने सिर्फ ये कहा था कि कोई भी भारतीय पायलट पाकिस्तान के कब्जे में नहीं है. लेकिन अब भारतीय वायुसेना ने शिवांगी सिंह की आधिकारिक तस्वीर जारी करते हुए पाकिस्तान के झूठे दावे की पोल खोल दी.

यह तस्वीर चेन्नई के तांबरम एयरफोर्स स्टेशन पर 159वें क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कोर्स (क्यूएफआईसी) के समापन समारोह के दौरान ली गई थी, जिसमें शिवांगी सिंह को सम्मानित किया गया है.

शिवांगी देश की पहली महिला फाइटर जिन्होंने उड़ाया राफेल 

स्क्वॉड्रन लीडर शिवांगी सिंह भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट हैं जिन्होंने राफेल लड़ाकू विमान उड़ाया. वह पहले अंबाला स्थित गोल्डन एरोज स्क्वाड्रन का हिस्सा थीं और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को जवाब देने में अहम भूमिका निभाई थी. 

अपनी जांबाजी और लीडरशिप के लिए वायुसेना में मशहूर शिवांगी सिंह अब ‘क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर’ बनने के बाद युवा महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं. एयर मार्शल तेजबीर सिंह ने शिवांगी को बैज से सम्मानित किया है.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने क्या उड़ाई थी अफवाह

22 अप्रैल को हुए पहलगाम नरसंहार के बाद जब 06 मई- 10 मई तक भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर शुरु किया तो राफेल विमानों के जरिए स्कैल्प और ब्रह्मोस मिसाइलों ने पाकिस्तान में जैश और लश्कर से जुड़े 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. अगले दिन जब पाकिस्तान ने तुर्किए के ड्रोन के जरिए भारत के सैन्य ठिकानों और रिहायशी इलाकों को टारगेट करने की कोशिश की तो पाकिस्तान को फिर मुंह की खानी पड़ी. 

इस दौरान इंफो वॉरफेयर को हथियार बनाते हुए पाकिस्तान ने चीन की मदद से प्रोपेगेंडा फैलाना शुरु कर दिया. सोशल मीडिया पर भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट के एआई तस्वीरों को इस्तेमाल करके अफवाह उड़ाई गई. राफेल फाइटर पायलट शिवांगी सिंह की तस्वीरें भी जमकर वायरल की गई और पाकिस्तान ने झूठा दावा करते हुए कहा कि राफेल को गिराकर शिवांगी सिंह को पकड़ लिया है.

लेकिन ये झूठ उस वक्त पकड़ा गया जब भारतीय वायुसेना के साथ-साथ एनएसए अजीत डोवल ने ये कह दिया कि पाकिस्तान, भारत का एक कांच तक नहीं तोड़ पाया है.

शिवांगी सिंह समेत 59 अधिकारियों को मिला सम्मान

चेन्नई स्थित एयरफोर्स स्टेशन तांबरम में आयोजित समारोह में भारतीय वायुसेना, नौसेना और मित्र देशों के कुल 59 अधिकारियों को क्यूएफआई बैज से सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि एयर मार्शल तेजबीर सिंह, वायुसेना के एसएएसओ ट्रेनिंग कमांड रहे.

एयरफोर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि “इंडियन एयरफोर्स के सभी अधिकारी गर्व से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, और स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह का यह सम्मान वायुसेना की प्रतिबद्धता और प्रोफेशनलिज्म का प्रतीक है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *