By Akansha Singhal
भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बीएसएफ के जवानों पर हमला करने और हथियार छीनने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि, पिछले 48 घंटों में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल से लेकर मेघालय और त्रिपुरा में अलग-अलग घटनाओं में स्मगलिंग की बड़ी खेप को जब्त करने का दावा किया है. ये घटनाएं ऐसे समय में सामने आई हैं जब कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद की हाई-प्रोफाइल हत्या के तार बॉर्डर पर गोल्ड-स्मगलिंग से जुड़े पाए जा रहे हैं.
बीएसएफ के मुताबिक, रविवार को त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले से सटे बांग्लादेश सीमा पर कांस्टेबल (सीमा-प्रहरी) भोले बॉर्डर गेट नंबर 196 पर तैनात थे. उसी दौरान बांग्लादेशी तस्करों का एक बड़ा समूह अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गेट पर इकट्ठा हो गया. इन तस्करों का उद्देश्य चीनी की तस्करी करना था. उन्होंने बीएसएफ कॉन्स्टेबल भोले को उकसाने और भड़काने के लिए अपमानजनक भाषा और अश्लील इशारे किए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कॉन्स्टेबल भोले ने गेट से बाहर निकल कर कार्रवाई करने का प्रयास किया तो तस्करों ने उन्हें घेर कर बांस की लाठियों और लोहे की छड़ों से हमला किया. हमले में कांस्टेबल भोले को गंभीर चोटें आई.
बीएसएफ के त्रिपुरा स्थित प्रवक्ता ने बताया कि तस्करों ने कांस्टेबल भोले हथियार और रेडियो सेट भी छीन लिया. हालांकि, कॉन्स्टेबल भोले किसी तरह तस्करों के चंगुल से छूटकर भागने में सफल रहे. घटना के बाद बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग में घटना को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई. इस बैठक में बीजीबी ने बीएसएफ को छीने गए हथियार और रेडियो सेट लौटा दिए. प्रवक्ता के मुताबिक, बीएसएफ ने शांति और स्थिरता बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई और बीजीबी के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया.
बीएसएफ के मुताबिक, शनिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना, मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों से सटी बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के कई प्रयासों को विफल किया गया. इन प्रयासों के दौरान 661 फेंसेडिल की बोतलें, 10.850 किलोग्राम गांजा और 8 फिशपिन से भरे प्लास्टिक के गुब्बारे जब्त किए गए. जब्त वस्तुओं का कुल बाजार मूल्य 3,76,000 रुपये आंकी गई है.
शनिवार को ही मेघालय के साउथ-वेस्ट खासी हिल्स डिस्ट्रिक्ट से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा (इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर) पर सीमा प्रहरियों ने दो ड्रग-पेडलर्स को 2469 याबा टैबलेट और दस ग्राम हेरोइन के साथ धर-दबोचा. ये दोनों तस्कर अपनी कार से जब्त ड्रग्स के साथ सीमा की तरफ जाते हुए पकड़े गए.
बीएसएफ ने दावा किया है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे तस्करी में शामिल लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीएसएफ ने कहा कि हम किसी भी परिस्थिति में अपने क्षेत्र से तस्करी नहीं होने देंगे और सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रग्स स्मगलिंग पर भी लगाम लगाएंगे.
गौरतलब है कि पिछले महीने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बांग्लादेश के एक सांसद अनवारुल अजीम अनार की सनसनीखेज हत्या कर दी गई थी. हनी-ट्रैप के बाद बड़ी ही बेरहमी से अजीम का कत्ल कर लाश के टुकड़े कर कोलकाता में जगह-जगह पर फेंक दिए गए थे. पश्चिम बंगाल की सीआईडी और बांग्लादेश (ढाका) पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है. शुरुआती जांच में पुलिस को ये हत्याकांड दोनों देशों के बीच सोने की स्मगलिंग के पैसों से इकठ्ठा किए गए पैसों के लेनदेन से जुड़ा पाया गया है. इस मामले में मुख्य आरोपी की तलाश के लिए इंटरपोल की मदद भी ली जा रही है (Gold स्मगलिंग में हुई बांग्लादेशी सांसद की हत्या ?).