Breaking News Viral Videos

फौजियों ने SpiceJet का किया बायकॉट, कर्नल के खिलाफ दु्ष्प्रचार से हुए खफा

भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल और श्रीनगर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के ग्राउंड स्टाफ के बीच कहासुनी और मारपीट बाद सोशल मीडिया पर एयरलाइंस के बॉयकॉट की मुहिम शुरु हो गई है. सोशल मीडिया पर वेटरेन और पूर्व-फौजियों ने स्पाइसजेट के बॉयकॉट करने की अपील की है. लोगों ने एक सेवारत सैन्य अधिकारी के साथ बदसलूकी को लेकर एयरलाइंस में उड़ान न भरने का आह्वान किया है.

एयरलाइंस ने आरोपी अधिकारी को नो-फ्लाई कैटेगरी में डाल दिया है. यानि भविष्य में अधिकारी के लिए हवाई यात्रा में मुश्किल आ सकती है. 

भारत के नागरिक स्पाइसजेट का करें बायकॉट: पूर्व डीजीएमओ

भारतीय सेना के पूर्व डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) विनोद भाटिया ने बॉयकॉट स्पाइसजेट हैशटैग के साथ अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, “मैं भारत के नागरिकों, पूर्व और वर्तमान फौजियों और उनके आश्रितों से स्पाइसजेट का बहिष्कार करने का आग्रह करता हूं. क्योंकि उनके कर्मचारी, सैनिकों का अपमान करते हैं, उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं, और उसके बाद झूठी शिकायत दर्ज कराते हैं. श्रीनगर की हालिया घटना इसका एक उदाहरण मात्र है. कृपया रीट्वीट करें. जागो, कृपया.”

स्पाइस जेट जब तक माफी न मांगे, तब तक बायकॉट हो:रिटायर्ड मेजर जनरल

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (एनएसजी) के पूर्व आईजी, मेजर जनरल बिपिन बख्शी (रिटायर्ड) ने लिखा कि “स्पाइसजेट का तब तक बॉयकॉट करो जब तक की माफी न मांगे.”

सोशल मीडिया पर एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ को पूरे मामले का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. कहा जा रहा है कि सर्विंग लेफ्टिनेंट कर्नल को जानबूझकर स्पाइसजेट के ग्राउंड स्टाफ ने भड़काया.

लेफ्टिनेंट कर्नल और स्पाइसजेट के बीच हुआ क्या था

बताया जा रहा है कि लेफ्टिनेंट कर्नल इमरजेंसी छुट्टी पर दिल्ली जा रहे थे. चेक-इन काउंटर पर ग्राउंड स्टाफ ने उनका केबिन बैगेज को जाने की अनुमति दे दी थी. लेकिन बोर्डिंग गेट पर मौजूदा ग्राउंड स्टाफ ने वजन ज्यादा होने के चलते केबिन बैगेज को ले जाने से रोक दिया. इसी बात को लेकर ले.कर्नल और ग्राउंड स्टाफ में कहासुनी हुई और फिर मारपीट की नौबत आ गई. 

घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. वीडियो में सेना के अधिकारी ने एयरलाइंस की स्टैंडी से ही ग्राउंड-स्टाफ पर हमला कर दिया. इस दौरान अधिकारी अकेले ही एयरलाइंस के तीन-चार कर्मचारियों से भिड़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

हमले के वक्त, एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी को बीच-बचाव करते देखा जा सकता है. हालांकि सीआईएसएफ की तरफ से पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

स्पाइसजेट एयरलाइंस ने क्या कहा?

घटना के बाद एयरलाइंस ने अपनी सफाई में कहा, कि सैन्य अधिकारी के हमले में एयरलाइंस के एक कर्मचारी को रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आया है और एक का जबड़ा टूट गया है.

एयरलाइंस का आरोप है कि अधिकारी ने अतिरिक्त बैगेज का पेमेंट करने से इनकार कर दिया था. इसी बात को लेकर कहासुनी शुरु हुई थई. ऐसे में एयरलाइंस ने आरोपी सैन्य अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है और कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

सेना ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए

वीडियो वायरल होने के बाद सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर (15वीं कोर) ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. श्रीनगर स्थित रक्षा मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल एमके झा ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि “भारतीय सेना, अनुशासन और आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी आरोपों को गंभीरता से लेती है. मामले की जांच में पूरा सहयोग दिया जा रहा है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.