जैसे जैसे देश में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. वैसे वैसे जुबानी जंग की भी गर्मी बढ़ती जा रही है. तीसरे चरण की वोटिंग से पहले वायुसेना में हुए पुंछ के हमले को लेकर कांग्रेस के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने घेरा तो राजनाथ सिंह के पीओके बयान को लेकर फारूक अब्दुल्ला कुछ ऐसा बोल गए जिससे राजनीतिक दलों के साथ-साथ सोशल मीडिया में ‘कारपेट बॉम्बिंग’ हो गई है.
पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी: फारूक अब्दुल्ला
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान ‘पीओके का भारत में विलय होगा’ पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि “पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं और उसके पास भी परमाणु बम हैं जो हम पर गिरेंगे.” एक सवाल के जवाब में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि “अगर रक्षा मंत्री ऐसा कह रहे हैं तो ऐसा कीजिए. हम रोकने वाले कौन होते हैं? लेकिन याद रखें कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं. उनके पास परमाणु बम है और फिर वो बम हमारे ऊपर गिरेंगे.”
राजनाथ सिंह ने पीओके पर क्या कहा था ?
दरअसल चुनावी रैलियों के साथ साथ कई इंटरव्यू में भी राजनाथ सिंह ने कहा है कि “पीओके पर बलपूर्वक कब्जा करने की जरूरत नहीं है. वहां के लोग खुद भारत में शामिल हो जाएंगे.” बंगाल के दार्जिलिंग में एक रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था, “चिंता न करें. पीओके हमारा था, है और हमारा रहेगा.”
इंडिया ब्लॉक के नेताओं पर पाकिस्तान की छाप: बीजेपी
फारूक अब्दुल्ला के बयान के बाद बीजेपी भड़क गई है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि “इंडिया ब्लॉक के नेताओं पर पाकिस्तान की छाप है. अब तक पाकिस्तान के कट्टरपंथी नेता परमाणु बम होने की बात कहते थे, लेकिन अब इंडिया ब्लॉक के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला भी ऐसा ही कह रहे हैं.” वहीं गिरिराज सिंह ने भी फारूक अब्दुल्ला के बयान को “सेना का मनोबल तोड़ने वाला” बताया है.
भारत का हिस्सा है पीओके: एस जयशंकर
रविवार को कटक में पीओके के लिए भारत की योजनाओं के बारे एस जयशंकर ने खुले तौर पर जवाब देते हुए कहा है, “पीओके कभी भी इस देश से बाहर नहीं रहा है. यह इस देश का हिस्सा है. पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और भारतीय संसद का एक प्रस्ताव है जिसमें कहा गया है कि पीओके देश का हिस्सा है. अब, पीओके पर अन्य लोगों का नियंत्रण कैसे हो गया ?”
शहादत और शौर्य पर सियासत क्यों ?
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार को वायुसेना के काफिले पर हुए हमले पर कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने विवादित टिप्पणी की है. चरणजीत सिंह चन्नी ने वायु सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को भाजपा का चुनाव पूर्व स्टंट कहा है. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “ये तैयार करके हमले करवाए जाते हैं, बीजेपी को जिताने का स्टंट होता है, इसमें सच्चाई नहीं होती, लोगों को मरवाना और लोगों की लाशों पर खेलना ये बीजेपी को आता है.” जवानों के शौर्य पर सवाल खड़े कर चन्नी बुरी तरह से फंस गए हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि “ऐसा बयान कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. जवानों को सशक्त करने की बजाय, हथियार देने की बजाय, बुलेटप्रूफ जैकेट देने की बजाय ये लोग दलाली ही खाते रहे. पुलवामा के बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक की और इन लोगों ने संसद हमले के आरोपी की फांसी रोकने के लिए देर रात तक कोर्ट खुलवा कर सुनवाई की. ये लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग को भी अपने दल में शामिल करना चाहते हैं.”