Breaking News Conflict India-Pakistan LOC

एलओसी पर फायरिंग, लीपा वैली से पाकिस्तान की फिर साजिश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार एलओसी पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच रूक-रूक कर  फायरिंग की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, एलओसी के तंगधार सेक्टर में पिछले दो दिनों से पाकिस्तान की तरफ से युद्धविराम का उल्लंघन हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने भी फायरिंग का जवाब दिया है.

ऑपरेशन सिंदूर (6-10 मई) के बीच भारत ने लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी (नियंत्रण) रेखा पर पाकिस्तान के आधा-दर्जन आतंकी कैंप को तबाह किया था. उस दौरान पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों पर फायरिंग की थी. पाकिस्तान की फायरिंग का भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब दिया था. यहां तक की पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी तक अपने ब्रिगेड मुख्यालय को छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए थे.

10 मई को सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाया था पाकिस्तान

10 मई को हालांकि, पाकिस्तानी डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स) के युद्धविराम की अपील के बाद दोनों देशों ने फायरिंग बिल्कुल बंद कर दी थी. लेकिन मंगलवार को एक बार खबर आई है कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से एलओसी के तंगधार सेक्टर में फायरिंग हुई है. तंगधार के दूसरी तरफ पाकिस्तान की कुख्यात लीपा वैली है जहां पाकिस्तानी सेना की शह पर आतंकी लॉन्च पैड (ठिकाने) हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लीपा वैली में तबाह किए थे 02 आतंकी कैंप

वर्ष 2016 में उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान लीपा वैली में पाकिस्तानी आतंकी कैंपों को तबाह किया था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी कश्मीर घाटी से सटे पीओके यानी पाकिस्तान के गैर-कानूनी कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के दो कैंप और लीपा वैली में दो टेरर लॉन्च पैड को तबाह किया गया था. इन हमलों में पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई के करीब 20 आतंकी ढेर किए गए थे.

वर्ष 2021 से पहले तक पाकिस्तानी सेना फायरिंग की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ भी कराने की साजिश रचती थी. हाल के दिनों में भी एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ की घटनाएं सामने आई हैं. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.