July 5, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Geopolitics Indian-Subcontinent Islamic Terrorism Terrorism

अफगान सीमा पर पाकिस्तानी चौकी पर आत्मघाती हमला, 13 ढेर

 पाकिस्तान में नई सरकार बनने के साथ ही नॉर्थ वजीरिस्तान में तालिबानी हमले शुरु हो गए हैं. शनिवार को अफगानिस्तान सीमा के बेहद करीब पाकिस्तानी सेना की एक चौकी पर हुए आत्मघाती हमले में सात सैनिक मारे गए. जवाबी कार्रवाई में छह आतंकी भी ढेर किए गए.

जानकारी के मुताबिक, आत्मघाती हमले के लिए आतंकियों ने बारूद से भरी एक गाड़ी का इस्तेमाल किया. हमले में पाकिस्तानी पोस्ट को जबरदस्त नुकसान हुआ और वहां तैनात पांच सैनिक घटनास्थल पर ही मारे गए. पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी कर बताया कि बाद में कुछ आतंकियों ने पोस्ट पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई के दौरान दो अन्य सैनिक भी मारे गए. ऐसे में पाकिस्तानी सेना को एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. पाकिस्तानी सेना ने बताया कि हमले में शामिल छह आतंकी भी ढेर किए गए.

हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस आत्मघाती हमले के कौन जिम्मेदार है लेकिन एक छोटे आतंकी संगठन ने इस अटैक की जिम्मेदारी ली है. माना जा रहा है कि हमले के पीछे तहरीक ए तालिबान (पाकिस्तान) का हाथ है जो पिछले कई सालों से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सक्रिय है और पाकिस्तानी सेना के काफिले और चौकियों को निशाना बनाता है.

कुछ साल पहले तक पाकिस्तान के नॉर्थ वजीरिस्तान प्रांत में आतंकियों का बोलबाला था, लेकिन फिर पाकिस्तानी सेना ने कई बड़े ऑपरेशन कर आतंकियों का पूरी तरह सफाया करने का दावा किया था. आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तानी सेना ने अटैक हेलीकॉप्टर तक का इस्तेमाल किया था. आतंकियों के सफाए के बाद पाकिस्तान ने नॉर्थ वजीरिस्तान और एफएटीएफ (फाटा) यानी फेडरल एडमिनिस्टर ट्राइबल एरिया को मिलाकर नया खैबर पख्तूनख्वा प्रांत बना दिया था. इसी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में वर्ष 2019 में भारतीय वायुसेना ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद (जेईएम) के ट्रेनिंग कैंप पर बड़ी एयर-स्ट्राइक की थी.

हालांकि, पाकिस्तान ने वर्ष 2021 में भारत के साथ लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर शांति के लिए करार कर लिया था लेकिन ईरान और अफगानिस्तान से सटी पश्चिमी सीमा पर हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं. इसी साल जनवरी के महीने में ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर-स्ट्राइक की थी जिसको लेकर पाकिस्तान बिलबिला कर रह गया था.

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.