Alert Breaking News Terrorism

दिल्ली-भोपाल से फिदायीन आतंकी गिरफ्तार, हमले की साजिश नाकाम

दिल्ली को दहलाने की साजिश में जुटे आईएसआईएस के 02 फिदायीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. साजिश के तार राजधानी दिल्ली से भोपाल तक जुड़े हुए थे. दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार आतंकियों ने खतरनाक सामान बरामद किए हैं. दोनों आतंकियों से पूछताछ की गई है, खुलासा हुआ है कि दोनों आतंकियों के निशाने पर दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके थे. लेकिन सख्त पहरे और चौकसी के चलते अपने खौफनाक इरादे में नाकाम हो गए और दोनों धरे गए.

आतंकियों के पास से संदिग्ध विस्फोटक बरामद, रची थी फिदायीन अटैक की साजिश

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बार फिर से दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. दोनों के संबंध आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं. आतंकियों ने दिल्ली के कई भीड़भाड़ वाले इलाकों की रेकी की थी. पकड़े गए दोनों आतंकियों के पास से संदिग्ध सामान मिला है, पुलिस के मुताबिक दोनों संदिग्ध आतंकियों द्वारा हथियार चलाने, बम बनाने और आत्मघाती हमलों का प्रशिक्षण भी लिया है. एक आतंकी को दिल्ली के सादिक नगर तो दूसरे को भोपाल से दबोचा गया है. दिल्ली पुलिस की टीम दोनों संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी है.

आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ जारी, आतंकियों से क्या पता चला

दिल्ली पुलिस लगातार दोनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने दिस्सी के कई बाजारों की रेकी की थी. स्पेशल सेल ये पता लगा रही है कि इनके पीछे कौन है और क्या और भी संदिग्ध छिपे हुए हैं, जिनके टारगेट पर दिल्ली या दूसरे शहर हैं. 

बताया जा रहा है कि पकड़े गए आतंकी जल्द आईईडी ब्लास्ट करने वाले थे. माना जा रहा है कि इनकी निशानदेही पर कुछ और संदिग्ध गिरफ्तार किए जा सकते है. 

इससे पहले सितंबर में दिल्ली पुलिस ने भारत में फैले आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में की गई छापेमारी में हथियार, गोला-बारूद और बम बनाने वाले रसायन भी जब्त किए गए थे. एक महिला आतंकी को भी गिरफ्तार किया गया था. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.