Breaking News Reports

अमेरिका में भारतीय की संदिग्ध मौत, OpenAI पर सवाल

सैन फ्रांसिस्को में ‘चैट-जीपीटी’ की अग्रणी कंपनी ‘ओपन-एआई’ में काम कर चुके भारतीय रिसर्चर की संदिग्ध मौत से कई सवाल उठ रहे हैं. 26 साल के सुचिर बालाजी की मौत हत्या है या आत्महत्या, अमेरिकी पुलिस जांच में जुटी हुई है. जांच में हालांकि, खुलासा हुआ है कि मौत से महज तीन महीने पहले सुचिर ने चैटजीपीटी डेवलप करने वाली कंपनी ओपनएआई पर गंभीर सवाल खड़े किए थे.

ओपनएआई चैटजीपीटी इंटरनेट पर टिकाऊ मॉडल नहीं

सुचिर बालाजी ने मौत से तीन महीने पहले सार्वजनिक तौर पर दावा किया था कि “ओपनएआई ने अमेरिका के कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया है.” सुचिर ने खुलासा किया था कि “ओपनएआई ने चैटजीपीटी बनाया है और इसके वैश्विक स्तर पर करोड़ों उपयोगकर्ताओं के साथ व्यापक व्यावसायिक सफलता हासिल हो रही है.” 

सुचिर बालाजी ने गंभीर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया था कि “ओपनएआई की कार्यशैली इंटरनेट इकोसिस्टम और उन बिजनेस और लोगों के लिए हानिकारक है, जिनके डेटा का उपयोग कंपनी द्वारा बिना उनकी सहमति के किया जा रहा है.”

मौत से पहले 23 अक्टूबर को अपने अपने दावों के पीछे सुचिर ने तर्क दिया था कि “ओपनएआई उन उद्यमियों पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है, जिनका चैटजीपीटी को ट्रेन करने के लिए जानकारी हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया गया है. सुचिर ने लोगों से ये भी अपील की थी कि अगर उनकी बातों पर यकीन है तो कंपनी छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा था कि “चैटजीपीटी इंटरनेट सिस्टम के लिए टिकाऊ मॉडल नहीं है.” 

26 नवंबर को अपने घर पर मृत पाए गए रिसर्चर रुचिर

सुचिर बालाजी ने इस साल अगस्त में ओपनएआई से इस्तीफा दिया था और कंपनी पर कॉपीराइट उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए थे. अग्रणी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई के पूर्व रिसर्चर सुचिर बालाजी बहुत समय से अपने घर से नहीं निकले थे. सुचिर अपने दोस्तों और सहकर्मियों के फोन कॉल भी नहीं उठा रहे थे. जिसके बाद सुचिर के दोस्त और सहकर्मी जब उनके फ्लैट पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. दोस्तों ने फौरन सैन फ्रांसिस्को पुलिस को सूचना दी. पुलिस फ्लैट का दरवाजा तोड़कर घुसी तो रुचिर मृत पाए गए.

शुरुआती जांच में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है. क्योंकि फ्लैट से कोई गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले हैं.

2015 में एलन मस्क ने ऑल्टमैन संग मिलकर बनाई थी ओपनएआई 

सुचिर की मौत पर एक्स के मालिक एलन मस्क ने हैरानी जताई है. ओपन एआई की स्थापना 2015 में एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने मिलकर की थी. तीन साल बाद ही हालांकि, एलन मस्क ने ओपनएआई छोड़ दिया था और एक प्रतिद्वंदी स्टार्टअप एक्स एआई शुरु की थी.

ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ दिग्गज उद्योगपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का विवाद चल रहा है. लिहाजा एलन मस्क ने सुचिर की मौत पर प्रतिक्रिया दी है. एलन मस्क ने ज्यादा कुछ नहीं लिखा. हैरानी जताते हुए ‘हम्मम’ की प्रतिक्रिया दी है. इस साल ही एलन मस्क ने सैम ऑल्टमैन के ओपनएआई के खिलाफ केस किया था. सुलह के बाद मस्क ने केस वापस ले लिया था.

गौरतलब है कि सुचिर के आरोपों से पहले साल 2022 के अंत में जब एप को लॉन्च किया गया था, तब भी कई लेखक, प्रोग्रामर और पत्रकारों ने आरोप लगाया था कि ओपनएआई ने गैरकानूनी तरीके से एप को डेवलप करने के लिए कॉपीराइट कंटेंट का उल्लंघन किया है.

ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि दुनिया के सामने चैट जीपीटी वाले ओपनएआई की सच्चाई लाने वाले सुचिर पर क्या मानसिक दबाव बनाया जा रहा था या उन्हें परेशान किया जा रहा था.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.