ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में बॉन्डी बीच पर नरसंहार से पहले बाप-बेटे की हमलावर जोड़ी ने फिलीपींस के जिहादी- आइलैंड का दौरा किया था. ऑस्ट्रेलियाई इंटेलिजेंस एजेंसियों को शक है कि साजिद और नाबिद ने इस आइलैंड पर उग्रवादियों से मिलिट्री ट्रेनिंग ली थी.
जानकारी के मुताबिक, सिडनी के बॉन्डी बीच के हमलावर बाप-बेटे ने पिछले महीने फिलीपींस की यात्रा की थी. करीब एक महीने तक यानी 01-28 नवंबर तक दोनों बाप-बेटे फिलीपींस के मिंडानाओ आइलैंड में रुके थे.
फिलीपींस के मिंडानाओ इलाके में हुआ था असफल जिहाद
आरोपी साजिद अकरम (50 वर्ष) और उसके बेटे नवीद अकरम (24 वर्ष) की ये यात्रा इस मायने में संवेदनशील है, क्योंकि, फिलीपींस के जिस मिंडानाओ प्रांत में ये दोनों गए थे, वो कभी इस्लामिक कट्टरपंथियों का गढ़ माना जाता था.
मिंडानाओ इलाके को अरब के स्कॉलर्स ने कश्मीर और दुनिया के उन इलाकों से तुलना की थी, जिन्हे एक बार फिर से इस्लामिक राज्य बनाने की जरूरत थी. यहां तक की इस प्रांत के मिरावी शहर को कट्टरपंथियों ने अपने कब्जे में लेकर ‘इस्लामिक-शहर’ का नाम दे दिया था.
वर्ष 2017 में फिलीपींस की सरकार ने सेना की मदद से जिहादी-उग्रवाद का जबरदस्त सफाया कर दिया था. फिलीपींस के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, करीब 1000 हथियारबंद कट्टरपंथियों को मौत के घाट उतारा गया था और लाखों लोग बेघर हो गए थे.
जिहादी-आइलैंड में मिलिट्री-ट्रेनिंग लेने का शक
ऐसे में हमले से ठीक पहले साजिद अकरम और उसके बेटा नवीद अकरम का फिलीपींस दौरा, शक के दायरे में है. ऑस्ट्रेलियाई एजेंसियों को शक है कि बाप-बेटे ने मिलिट्री स्टाइल ट्रेनिंग, फिलीपींस के मिन्दानो इलाके में ही सीखी थी.
रविवार को सिडनी के समुद्री-बीच पर भारतीय मूल के साजिद और उसके ऑस्ट्रेलियाई बेटे नाबिद ने जिस तरह लंबी दूरी पर मार करने वाली राइफल से यहूदियों के त्यौहार का जश्न मना रहे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियों चलाई थी, उससे दोनों के मिलिट्री ट्रेनिंग लेने का शक जताया गया था.
हमलावर बाप-बेटे की कार से आईएस का झंडा बरामद
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के मुताबिक, साजिद और नाविद, आतंकी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित थे. हमले के बाद बरामद हुई दोनों की कार से आईएस के काले झंडे भी बरामद हुए थे.
ऑस्ट्रेलियाई इंटेलिजेंस एजेंसियां अब भारत और फिलीपींस के साथ मिलकर, ये पता करने में जुटी है कि दोनों कट्टरपंथी बाप-बेटे की जोड़ी के नरसंहार में कोई तीसरा शख्स शामिल था या नहीं.

