पाकिस्तानी ड्रोन की खैर नहीं, स्वदेशी VSHORADS तैयार
बेहद नीचे उड़ने वाले ड्रोन की अब खैर नहीं है. क्योंकि डीआरडीओ ने ऐसे लो-फ्लाइंग ड्रोन को मार गिराने के लिए तैयार कर लिया है वैरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम यानी ‘विशोराड्स’. शनिवार को विशोराड्स का ओडिशा के चांदीपुर टेस्ट रेंज में सफल परीक्षण किया गया. रक्षा मत्रांलय के मुताबिक, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट […]