अफ्रीका में लहराएगा मेक इन इंडिया ध्वज, साउथ सूडान में होंगी एटीवी तैनात
संयुक्त राष्ट्र शांति (यूएन पीसकीपिंग) मिशन के दौरान मुश्किल टेरेन में तेजी से ऑपरेशन करने के लिए भारतीय सेना बेहद खास ऑल टेरेन व्हीकल (एटीवी) इस्तेमाल करने जा रही है. इन एटीवी व्हीकल्स को जेएसडब्लू (जिंदल) ग्रुप ने यूक्रेन की एक कंपनी ने के साथ मिलकर देश में तैयार किया है. भारतीय सेना के मुताबिक, […]