उभरती हुई महाशक्ति की छाप है इन मिलिट्री एक्सरसाइज में
By Himanshu Kumar विश्व-पटल पर एक उभरती हुई महाशक्ति के साथ ही भारत ने मिलिट्री-डिप्लोमेसी में भी जोरदार आगाज किया है. इस वक्त देश की सशस्त्र सेनाएं मल्टीनेशनल ‘तरंग-शक्ति’ एक्सरसाइज के साथ ही अलग-अलग मित्र-देशों के साथ दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कुल पांच युद्धाभ्यास कर रही है. थलसेना, वायुसेना और नौसेना की इन मिलिट्री […]