कश्मीर टाइम्स के दफ्तर पर छापा, कारतूस-हैंडग्रेनेड मिलने का दावा
जम्मू में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अलगाववादी विचारधारा रखने वाले अखबार कश्मीर टाइम्स पर एसआईए यानी स्टेट इन्वेटिगेशन एजेंसी ने छापेमारी की. एजेंसी उस वक्त हैरान रह गई जब अखबार के दफ्तर से अखबार के दफ्तर से एके सीरीज़ राइफल्स के कारतूस, पिस्तौल की गोलियां और हैंड ग्रेनेड के पिन बरामद किए गए. […]
